छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आमने सामने की मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर
Advertisement
trendingNow12517031

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आमने सामने की मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर

Abujhmarh encounter: अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे जब दल अबूझमाड़ क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभी तक घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. 

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आमने सामने की मुठभेड़ में 5 माओवादी ढेर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर और कांकेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर हो गए. इस दौरान सुरक्षाबलों के 2 जवान भी इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं. जिले के पुलिस अधिकारियों ने खबर की पुष्टि की है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर अबूझमाड़ (Abujhmarh) क्षेत्र में नक्सलवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था.

इस दल में जिला रिजर्व बल (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और सीमा सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह लगभग आठ बजे जब दल अबूझमाड़ क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने अभी तक घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अभी दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है तथा रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं जिनकी हालत ठीक है और खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि उनके इलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 197 नक्सलियों को मार गिराया है. इससे पहले आठ नवंबर को राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे. (इनपुट: पीटीआई भाषा)

Trending news