'जो मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, उसक बहिष्कार करेंगे...; मौलाना की धमकी, मामला पहुंचा चुनाव आयोग
Advertisement
trendingNow12516729

'जो मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, उसक बहिष्कार करेंगे...; मौलाना की धमकी, मामला पहुंचा चुनाव आयोग

BJP Kirit Somaiya complaint Maulana Khalilur Rahman: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सभी दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है. इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील उर्ररहमान सज्जाद नोमानी (Sajjad Nomani) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई है. जानें क्या है पूरा मामला.

 

'जो मुसलमान बीजेपी को वोट देगा, उसक बहिष्कार करेंगे...; मौलाना की धमकी, मामला पहुंचा चुनाव आयोग

Maulana Sajjad Nomani: भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पत्र लिखकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना खलील-उर-रहमान सज्जाद नोमानी के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है. उन्होंने नोमानी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग को लिखा लेटर
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “हम यहां भाषण, मुस्लिम समुदाय से अपील संलग्न कर रहे हैं, जिसमें धार्मिक कट्टरता के नाम पर मुसलमानों को भड़काया गया है और भाजपा को वोट देने वाले मुसलमानों के सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया गया है. भाषण सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल किया है.”

बीजेपी को वोट देने वालों का बहिष्कार
पत्र में उन्होंने आगे लिखा, “मौलाना मुसलमानों से उन मुसलमानों का बहिष्कार करने के लिए कह रहे हैं जो भाजपा को वोट देते हैं. मौलाना सज्जाद नोमानी ने अपने भाषण में कहा, ऐसे लोगों से सलाम ठोकना चाहिए, जो मस्जिदों को वोट देने के साथ दे रहे हो, कह दो हमारा नाम अब मुसलमानों का नाम नहीं है, हम आज से गुलाम हैं. मौलाना सज्जाद नोमानी ने एक अन्य भाषण में मुसलमानों से वोट जिहाद की भी अपील की है. हम उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.

मुसलमानों का महाविकास अघाड़ी को समर्थन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को समर्थन देने का ऐलान किया है. सज्जाद नोमानी ने कहा कि वो महाविकास अघाड़ी के 269 प्रत्याशियों का समर्थन करेंगे और अपने लोगों से कहेंगे कि उनको वोट दें. उन्होंने कहा कि 117 प्रत्याशी जो मराठा और OBC समाज से आते है उन्हें हमारा समर्थन है, इसके अलावा 23 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी हमारा समर्थन रहेगा.

चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम
किरिट सोमैया चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात लगातार कर रहे हैं. उन्होंने 11 नवंबर को एक प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया था कि सिर्फ चार दिन में 125 करोड़ रुपये से अधिक रकम कुछ अकाउंट में जमा किए गए. उन्होंने कुछ सबूतों के जरिए अपनी बात को स्पष्ट भी किया था. उन्होंने कहा, "मालेगांव में सिराज अहमद और मोईन खान नाम के शख्स ने मिलकर दो दर्जन बेनामी अकाउंट एक कॉपरेटिव बैंक में खोले, जिसमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश समेत अलग-अलग राज्यों में मौजूद ब्रांचों से इन बेनामी अकाउंट में पैसे भेजे गए."

Trending news