Sam Pitroda Statement: कांग्रेस के सैम पित्रोदा ने एक और बयान देकर विवाद को न्योता दिया है. इस बार उन्होंने कहा कि 'पूर्वोत्तर भारत के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, दक्षिण भारत के लोग अफ्रीका जैसे.'
Trending Photos
Sam Pitroda On India: सीनियर नेता सैम पित्रोदा ने कांग्रेस को फिर परेशानी में डाल दिया है. पिछले महीने उन्होंने विरासत टैक्स पर बयान देकर फजीहत कराई थी. सत्ताधारी बीजेपी ने पित्रोदा के बयान को हाथों हाथ लपक लिया था. अब पित्रोदा की जुबान से कुछ ऐसा निकल गया है कि विवाद तय है. द स्टेट्समैन को दिए इंटरव्यू में सैम पित्रोदा ने भारत पर कहा, 'यह बड़ा विविधतापूर्ण देश है... जहां पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं, पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग शायद श्वेत जैसे दिखते हैं और दक्षिण में लोग अफ्रीका जैसे दिखते हैं.' जैसी उम्मीद थी, पित्रोदा के बयान पर राजनीतिक संग्राम छिड़ गया है. कुछ मुख्यमंत्रियों समेत बीजेपी के सीनियर नेताओं ने पित्रोदा को लताड़ा है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने X (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'सैम भाई, मैं पूर्वोत्तर से हूं और मैं भारतीय जैसा दिखता हूं. हम एक विविधतापूर्ण देश हैं - हम भले ही अलग-अलग दिखते हों, लेकिन हम सब एक हैं. हमारे देश के बारे में थोड़ा तो समझ लो!' कांग्रेस पार्टी ने पित्रोदा के बयान को गलत बताते हुए खुद को अलग कर लिया है.
सैम पित्रोदा ने एक सवाल के जवाब में यह टिप्पणी की थी. उनसे पूछा गया था कि 'अगर बीजेपी यह चुनाव जीतती है, तो वह संविधान में बदलाव सहित देश के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने की मूल प्रकृति को बदलने की कोशिश करेगी. क्या कांग्रेस ने इसे 2024 के लोकसभा चुनाव का एक बुनियादी मुद्दा क्या बनाने की कोशिश की है?'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पित्रोदा के बयान पर हमला बोला. उन्होंने तेलंगाना के वारंगल में चुनावी रैली के दौरान कहा, 'आज मुझे पता चला कि अमेरिका में इस शहजादे (राहुल गांधी) के अंकल रहते हैं. ये शहजादे के अंकल उनके फिलोसोफिकल गाइड हैं. जैसे क्रिकेट में आजकल थर्ड अंपायर होता है न, कोई कन्फ्यूजन हो तो थर्ड अंपायर को पूछते हैं... और जैसे ही इन शहजादे, एक थर्ड प्लेयर को कन्फ्यूजन होती है तो सलाह लेते हैं. ये शहजादे के अंकल ने बड़ा रहस्य खोला है. उसने कहा है जिनका चमड़ी का रंग काला होता है, वो सब अफ्रीका के हैं. मतलब आप सबको, मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग के आधार पर उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी.'
सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आज सैम पित्रोदा, जिनके शिष्य राहुल गांधी हैं, ने भारत, इसकी संस्कृति, भारत की पहचान और इसके लोगों की पहचान पर बहुत ही आपत्तिजनक बयान दिया है. ऐसा लगता है कि यह विषय केवल चुनाव या राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि भारत के अस्तित्व से जुड़ा है, क्योंकि वे देश की पहचान पर ही सवाल उठा रहे हैं.'
बीजेपी नेता सीआर केशवन ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शकुनि सैम पित्रोदा के घृणित और जातिवादी बयान ने आज हमारे 140 करोड़ भारतीयों में से प्रत्येक को अपमानित और अपमानित किया है. यह कांग्रेस नेतृत्व की कट्टर और विभाजनकारी मानसिकता को भी बहुत स्पष्ट रूप से उजागर करता है... यह किस तरह की विकृत और संकीर्ण मानसिकता है?'
Sam bhai, I am from the North East and I look like an Indian. We are a diverse country - we may look different but we are all one.
Hamare desh ke bare mein thoda to samajh lo! https://t.co/eXairi0n1n
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 8, 2024
सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधताओं को जो उपमाएँ दी गई हैं, वह अत्यंत ग़लत व अस्वीकार्य हैं। भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस इन उपमाओं से अपने आप को पूर्ण रूप से अलग करती है।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 8, 2024
पित्रोदा ने कहा कि सवाल यह नहीं कि कौन सही है और कौन गलत... सवाल यह है कि आप किसमें विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा, 'एक और विचार है जो कहता है कि हमारे संस्थापकों ने ब्रिटिश राज के खिलाफ हिंदू राष्ट्र के लिए नहीं बल्कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र के लिए लड़ाई लड़ी थी. पाकिस्तान ने धर्म के आधार पर देश बनाने का फैसला किया... आप देख सकते हैं कि वहां क्या हो रहा है. हम दुनिया में लोकतंत्र का एक शानदार उदाहरण हैं. हम 70-75 साल बहुत खुशहाल माहौल में रहे हैं, कुछ एक जगह झगड़े को छोड़ दें तो.'
पित्रोदा ने आगे कहा, '...हम सब भाई-बहन हैं, हम विभिन्न भाषाओं, धर्मों, प्रथाओं और खाने का सम्मान करते हैं . गुजराती के रूप में मुझे डोसा बहुत पसंद है. तो अगर मैं तमिलनाडु जाता हूं और लोकल भाषा बोलता हूं तो ठीक है. मैं तब भी घर पर ही हूं... यह मेरा भारत है, जो लोकतंत्र, स्वतंत्रता, स्वाधीनता और बंधुत्व में निहित है.'
पढ़ें: कौन हैं कांग्रेस के सैम पित्रोदा, जिनके बयान पर मच गया बवाल
पित्रोदा के बयान पर मच चुका बवाल
पिछले महीने पित्रोदा ने 'विरासत टैक्स' की वकालत कर हलचल मचा दी थी. पित्रोदा ने कहा था कि कांग्रेस हमेशा आर्थिक पिरामिड के निचले स्तर पर रहने वाले लोगों की मदद करती है. उन्होंने अमेरिका के उत्तराधिकार टैक्स का उदाहरण देते हुए कहा था कि इससे संपत्ति का केंद्रीकरण रोका जा सकता है. लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पित्रोदा के बयान बीजेपी के लिए हथियार साबित हुआ. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसका संदर्भ देकर कांग्रेस को घेरा था.