लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम: यूपी, राजस्थान ही नहीं... इन 16 राज्यों में सिकुड़ गई भाजपा, औंधे मुंह गिरा वोट शेयर
Advertisement
trendingNow12281354

लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम: यूपी, राजस्थान ही नहीं... इन 16 राज्यों में सिकुड़ गई भाजपा, औंधे मुंह गिरा वोट शेयर

Lok Sabha Chunav 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने बीजेपी आलाकमान की नींद उड़ा दी है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा ही नहीं, कम से कम 16 राज्यों में बीजेपी का वोट शेयर घटा है.

लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम: यूपी, राजस्थान ही नहीं... इन 16 राज्यों में सिकुड़ गई भाजपा, औंधे मुंह गिरा वोट शेयर

Lok Sabha Election 2024 Results: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. इसके बावजूद, बीजेपी बहुमत के आंकड़े से 32 सीटें दूर रह गई. 2014 में अपने दम पर 282 सीटें और 2019 में 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी 2024 में महज 240 सीटों पर सिमट गई. 2019 के मुकाबले बीजेपी को 2024 में 68.97 लाख वोट ज्यादा मिले, मगर 63 सीटें कम आईं. पिछली बार बीजेपी का वोट शेयर 37.3 प्रतिशत था जो 2024 में गिरकर 36.6% पर आ गया है. यानी वोट शेयर में सिर्फ 0.7 फीसदी की गिरावट ने बीजेपी के सीट शेयर में 11 प्रतिशत की कमी कर डाली.

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कई सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार बेहद अधिक मार्जिन से जीते. बहुत सारी सीटों पर बीजेपी बेहद नजदीकी मुकाबले में हारी. पार्टी के पास कुल वोटों का 36.6 प्रतिशत है, लेकिन लोकसभा में 44.1 प्रतिशत सीटें हैं. बीजेपी को सबसे बड़ा नुकसान उत्तर प्रदेश में उठाना पड़ा. 2019 में बीजेपी ने यूपी की 80 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2024 आम चुनाव में बीजेपी यूपी के भीतर सिर्फ 33 सीटों पर सिमट गई. 2019 के मुकाबले यूपी में बीजेपी के वोट शेयर में 8.6% की गिरावट दर्ज की गई.

PHOTOS: हाथ जोड़ नमस्कार! फिर हंसी-ठिठोली... NDA और INDIA की बैठकों का यह रंग देखा क्या?

सिर्फ यूपी ही नहीं, बीजेपी को राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड समेत कुल 16 राज्यों में 2019 से कम वोट मिले.

वे राज्य/केंद्रशासित प्रदेश जहां 2024 में घटा BJP का वोट शेयर

राज्य 2019 के मुकाबले बीजेपी के वोट शेयर में बदलाव (परसेंटेज प्वॉइंट्स में)
जम्मू & कश्‍मीर -22.3
हिमाचल प्रदेश -13.3
हरियाणा -12.1
अरुणाचल प्रदेश -10
राजस्थान -9.9
उत्तर प्रदेश -8.6
झारखंड -7
कर्नाटक -5.6
उत्तराखंड -4.9
बिहार -3.6
चंडीगढ़ -3.4
दिल्ली -2.5
पश्चिम बंगाल -1.9
महाराष्‍ट्र -1.6
गुजरात -1.2
गोवा -1.1

 

fallback
लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम : सभी दलों का वोट शेयर (सोर्स: चुनाव आयोग की वेबसाइट)

NDA ने नरेंद्र मोदी को चुना नेता

सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने बुधवार को सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया. इसी के साथ सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो गईं. NDA ने लोकसभा चुनाव में 293 सीटें जीती हैं जो 543 सदस्यीय सदन में बहुमत के 272 के आंकड़े से अधिक है. इससे मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने का रास्ता साफ हुआ.

Trending news