Lok Sabha Elections 2024: मिशन 80 के लिए यूपी में बनने जा रहा प्‍लान, BJP और संघ की बड़ी बैठक
Advertisement
trendingNow12048806

Lok Sabha Elections 2024: मिशन 80 के लिए यूपी में बनने जा रहा प्‍लान, BJP और संघ की बड़ी बैठक

General Elections 2024: राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा महामहोत्‍सव का सोमवार से जहां यूपी में आगाज होने जा रहा है वहीं लोकसभा चुनाव की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए बीजेपी और आरएसएस बड़ी बैठक करने जा रही हैं. 

Lok Sabha Elections 2024: मिशन 80 के लिए यूपी में बनने जा रहा प्‍लान, BJP और संघ की बड़ी बैठक

BJP and RSS meet in Luckonw: अभी जहां I.N.D.I.A गठबंधन में सीटों और चेहरों को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी ओर बीजेपी पूरी तरह से इलेक्‍शन मोड में आ गई है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा महामहोत्‍सव का सोमवार से जहां यूपी में आगाज होने जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव की सभी 80 सीटों को जीतने के लिए बीजेपी और आरएसएस बड़ी बैठक करने जा रही हैं. 

भाजपा और संघ के बीच आम चुनाव तैयारियों को लेकर ये बैठक दो सत्र में होगी. पहला सत्र सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष,संघ के सह सरकार्यवाह अरुण, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह और संगठन के अन्य पदाधिकारी रहेंगे. दूसरे सत्र में दोपहर 2 बजे से सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे.

अखिलेश ने भी शुरू की तैयारियां
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के मुखिया अखिलेश यादव भी आज से अलग-अलग बैठकों का सिलसिला शुरू करेंगे. आज सुबह 10:00 बजे पार्टी मुख्यालय में सभी जिला और महानगर अध्यक्षों की बैठक लेंगे. 

मंगलवार को विधायकों की बैठक होगी जबकि 11 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र अध्यक्षों की बैठक होगी. अखिलेश यादव जल्द ही रथ यात्रा निकालेंगे साथ ही साइकिल यात्रा भी करेंगे.

बसपा लॉन्‍च करेगी बहन जी ऐप
इसी तरह 15 जनवरी को BSP लॉन्च करेगी बहन जी ऐप. बीएसपी अध्यक्ष मायावती के जन्मदिन पर पार्टी इसको लॉन्‍च करेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के 'नमो' ऐप के तर्ज पर ये ऐप बनी है. युवाओं को ऐप के जरिए पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.

Trending news