Ateli Vidhan Sabha Chunav Result 2024: महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट (Ateli Vidhan Sabha Chunav Result 2024) बीजेपी ने जीत ली है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आरती सिंह राव विजयी हुई हैं. उन्होंने सीधे मुकाबले में बसपा के अत्तर लाल को 2500 वोटों से हरा दिया.
Trending Photos
Ateli Vidhan Sabha Chunav Result 2024: हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट बीजेपी ने जीत ली है. त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार आरती सिंह ने अपने निकट प्रतिद्वंदी बसपा के अत्तर लाल को 2500 वोटों से हरा दिया. चुनाव में आरती राव को 56774 वोट मिले, जबकि अत्तर लाल 54274 पर ठिठक गए. कांग्रेस उम्मीदवार अनिता यादव 29474 वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहीं.
अटेली विधानसभा सीट का लाइव अपडेट देखने के लिए क्लिक कीजिए इस लिंक पर:- LIVE
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नतीजों का ऐलान हो गया. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की अटेली (Ateli Vidhan Sabha Chunav Result 2024) सीट बीजेपी ने 6 बार के सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव पर दांव खेला था. वहीं, कांग्रेस से अनीता यादव मैदान को टिकट मिला. आरती पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. BSP-INLD गठबंधन ने यहां से ठाकुर अतर लाल को उम्मीदवार बनाया है. अनीता यादव 2009 में यहां से जीत हासिल कर चुकी हैं. इसके बाद 2014 और 2019 में कांग्रेस ने उन पर फिर भरोसा किया, लेकिन वे हार गईं. अनीता और आरती दोनों अहीर समुदाय से आती हैं.
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक अटेली विधानसभा सीट महेंद्रगढ़ जिले के अंतर्गत आती है. यह सीट कई मायनों में अहम मानी जा रही है. 2019 तक इस सीट पर मतदाताओं की संख्या करीब 1,27478 थी. वहीं 2011 की जनगणना के अनुसार इस क्षेत्र की कुल जनसंख्या 8678 थी.
अटेली विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष
अटेली विधानसभा सीट (Ateli Vidhan Sabha Chunav Result 2024) पर बीजेपी उम्मीदवार आरती सिंह राव, बीएसपी उम्मीदवार अतर लाल और कांग्रेस उम्मीदवार अनिता यादव के बीच त्रिकोणीय संघर्ष बताया जा रहा है. वहीं इस सीट AAP ने सुनील राव को उम्मीदवार बनाया है. 2014 में इस विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष यादव को जीत मिली थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से भाजपा को जीत मिली थी. हालांकि 2019 में भाजपा ने इस सीट से सीताराम को चुनावी मैदान में उतारा था. 2024 विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा आज दोपहर करीब 12 से 1 बजे तक होने की उम्मीद है.