UP Board Class 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2023 देखने के लिए आपको रोल नंबर डालना होगा, जो कि एडमिट कार्ड पर दिया गया है.
Trending Photos
UPMSP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) ने results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर रिजल्ट उपलब्ध करा दिया है, यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2023 देखने के लिए आपको रोल नंबर डालना होगा, जो कि एडमिट कार्ड पर दिया गया है. इस साल शुभ छपरा ने यूपी बोर्ड 12वीं में टॉप किया है. शुभ छपरा के 500 में से 489 नंबर आए हैं. 12वीं में कुल 75.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इंटरमीडिएट में लड़कों का पास प्रतिशत 69.34 और लड़कियों का पासिंगग पर्सेंटेज के 83.00 फीसदी रहा है.
UP Board 12th 2023 Toppers List
शुभ छपरा को 500 में से 489
सौरभ गंगवार को 500 में से 486
अनामिका को 500 में से 486
प्रियांशु उपाध्याय को 500 में से 485
खुशी को 500 में से 485 अंक मिले हैं
सुप्रिया को 500 में से 485
शिव को 500 में से 484
पीयूष तोमर को 500 में से 484
सुभाषना को 500 में से 484
बिक्रम सिंह को 500 में से 484
निखिल तिवारी को 500 में से 484
ऐसा रहा पिछले 5 साल का UP Board 12वीं का पासिंग पर्सेंटेज
साल 2022 में 24.10 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे तब 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
साल 2021 में 25.54 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे तब 97.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
साल 2020 में 24.84 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे तब 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
साल 2019 में 25.77 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे तब 70.06 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
साल 2018 में 26.04 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे तब 72.43 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
रिजल्ट के इस ग्राफ को देखकर साफ है कि केवल साल 2021 में रिजल्ट 90 फीसदी से ज्यादा रहा है. जब कोविड 19 महामारी की वजह से परीक्षाएं रद्द हो गई थीं.
यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की 3.19 करोड़ कॉपियां चेक करने के लिए 1.40 लाख एग्जामिनर्स की ड्यूटी लगाई गई है (UP Board Exam 2023). इन्होंने 31 मार्च 2023 तक मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया था.
अगर साल 2022 के यूपी बोर्ड के 12वीं के टॉपर्स की बात करें, तो पहले और दूसरे नंबर पर बेटियां रहीं. पहले स्थान पर फतेहपुर की दिव्यांशी रहीं, जिन्हें 95.4 फीसदी नंबर मिले. दूसरे स्थान पर प्रयागराज की आशिका यादव थीं, जिन्हें 95 फीसदी नंबर मिले थे. वहीं, तीसरे नबंर पर 95 फीसदी नंबरों के साथ बाराबंकी के योगेश प्रताप थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।