ये हैं टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी जिनसे आप कर सकते हैं ऑनलाइन MBA, इतनी है फीस
Advertisement
trendingNow12079347

ये हैं टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी जिनसे आप कर सकते हैं ऑनलाइन MBA, इतनी है फीस

HR Education Distance Learning MBA: इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट्स को उनकी आधिकारिक वेबसाइट से उनकी ज्यादा डिटेल चेक करनी होंगी.

ये हैं टॉप 10 इंडियन यूनिवर्सिटी जिनसे आप कर सकते हैं ऑनलाइन MBA, इतनी है फीस

MBA Programs Indian Universities: इंडियन यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑनलाइन एचआर मैनेजमेंट  प्रोग्राम एमबीए पेश किए जा रहे हैं. अगर आप भी घर बैठे एमबीए करने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर प्रोफेशनल हैं और पर्सनल ग्रोथ के लिए आप एमबीए करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन MBA कर सकते हैं. हम यहां आपको कुछ ऐसी ही यूनिवर्सिटीज के बारे में बता रहे हैं जो ऑनलाइन MBA ऑफर करते हैं. 

Uttaranchal University Online
उत्तरांचल विश्वविद्यालय प्रक्टिकल कौशल पर फोकस के साथ व्यापक मानव संसाधन एजुकेशन देता है, जो स्टूडेंट्स को कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एच आर रोल्स के लिए तैयार करता है. यहां से आप 82000 रुपये मे एचआरएम की डिग्री ले सकते हैं,

LPU Online
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ऑनलाइन 1,28,000/- रुपये में एचआरएम में ऑनलाइन एमबीए प्रदान करती है. अपने करिकुलम और इंडस्ट्री ऑरिएंटेड अप्रोच के लिए जाना जाने वाला एलपीयू स्टूडेंट्स को एचआर लीडरशिप के लिए जरूरी एक्सपर्टीज से लैस करता है.

Shoolini University
शूलिनी विश्वविद्यालय 1,50,000 रुपये में एचआरएम में ऑनलाइन एमबीए की डिग्री देता है. ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के लिए एक गुड अप्रोच के साथ, प्रोग्राम एच आर की स्ट्रेजिक थिंकिंग और नैतिक निर्णय लेने पर जोर देता है.

Online Manipal
1,75,000 रुपये में एचआरएम में ऑनलाइन मणिपाल का ऑनलाइन एमबीए अपने इनोवेटिक करिकुलम के लिए जाना जाता है. कोर्स टेक्नोलॉजी ड्रिवन एचआर सॉल्यूशन पर फोक्स है, जो स्टूडेंट्स को डिजिटल युग के एचआर परिदृश्य के लिए तैयार करता है.

Amity University
एमिटी यूनिवर्सिटी 1,80,000 रुपये में एचआरएम में ऑनलाइन एमबीए प्रदान करती है. अपने ग्लोबल पर्सपेक्टिव और इंडस्ट्री टाइ-अप्स के लिए जाना जाता है, एमिटी का प्रोग्राम एचआर एनालिटिक्स पर जोर देता है, स्टूडेंट्स को डेटा-ड्रिवन एचआर डिसिजन मेकिंग के लिए तैयार करता है.

Symbiosis Centre for Distance Learning (SCDL)
एससीडीएल एचआरएम में ऑनलाइन एमबीए प्रदान करता है, जो 50,000 रुपये में क्विलिटी एजुकेशन प्रदान करता है. एचआर प्रक्टिस पर जोर देने के साथ, एससीडीएल स्टूडेंट्स को अलग अलग इंडस्ट्री में एचआर चैलेंज के लिए तैयार करता है.

Trending news