RSMSSB Jobs: राजस्थान में ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, सुपरवाइजर पदों के लिए फौरन कर दें आवेदन
Advertisement
trendingNow12116519

RSMSSB Jobs: राजस्थान में ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, सुपरवाइजर पदों के लिए फौरन कर दें आवेदन

RSMSSB Jobs 2024: आरएसएमएसएसबी ने सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित मांगे हैं. अगर आप इस अभियान के तहत इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो यहां दी गई सभी जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

RSMSSB Jobs: राजस्थान में ग्रेजुएट्स के लिए निकली वैकेंसी, सुपरवाइजर पदों के लिए फौरन कर दें आवेदन

RSMSSB Recruitment 2024: राजस्थान में इस समय विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरियों की भरमार है. अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके बेहद काम की हो सकती है. दरअसल, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक बोर्ड ने पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) के पद पर वैकेंसी निकाली है. राज्य सरकार ने सुपरवाइजर (Supervisor) पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

RSMSSB Recruitment 2024: आवेदन करने की लास्ट डेट 
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 के तहत सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 15 मार्च 2024 तक का समय है. 

RSMSSB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में सुपरवाइजर के कुल 176 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. 

RSMSSB Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
आरएसएमएसएसबी भर्ती 2024 के तहत सुपरवाइजर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

RSMSSB Recruitment 2024: आयु सीमा
सुपरवाइजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 40 साल के बीच तय की गई है. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. 

RSMSSB Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले जनरल, बीसी और ईबीसी (क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का अदा करना होगा. जबकि, बीसी और ईबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर), ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 400 रुपये है. 

RSMSSB Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.
अब होम पेज पर पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता पद) के आवेदन लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
अब आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें.
अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें. 
भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

Trending news