Interesting GK Quiz: कौन से ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है?
Advertisement
trendingNow11983530

Interesting GK Quiz: कौन से ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है?

GK Quiz: कोई भी कॉम्पिटिटिव एग्जाम हो अगर उसे अच्छे नंबरों से क्लियर करना है तो इसके लिए आपकी जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. यहां हम आपके लिए जीके से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं.

Interesting GK Quiz: कौन से ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है?

GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) से जुड़े कई सवाल यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसी सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है.

इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे. आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उनका जवाब देने की कोशिश जरूर करें, ताकि आपका जीके और भी स्ट्रॉन्ग हो सके. 

सवाल- अर्जुन पुरस्कार की शुरुआत किस वर्ष में हुई थी?
जवाब- अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है. इसकी शुरुआत साल 1961 में हुई थी.

सवाल- कौन सी मछली नर से मादा बन सकती है?
जवाब- न्यूजीलैंड यूनिवर्सिटी के मुताबिक समुद्र में मछलियों की कई तरह की प्रजातियां जैसे ब्लू-हेड रेस्से अपने जीवन की शुरुआत एक मादा के रूप में करती हैं और बाद में नर में बदल जाती हैं. इसके साथ ही क्लाउन फिश भी इसमें शामिल है. 

सवाल- कौआ किस देश का राष्ट्रीय पक्षी है?
जवाब- कौआ हमारे पड़ोसी देश भूटान का राष्ट्रीय पक्षी है. 

सवाल- सह्याद्रि को दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- सह्याद्रि को 'द वेस्टर्न घाट्स' कहा जाता है. 

सवाल- भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है?
जवाब- क्षेत्र के अनुसार भारत का सबसे छोटा जिला पुदुचेरी में माहे है.

सवाल- ट्विन सिटीज कौन से दो शहरों को कहा जाता है?
जवाब- हैदराबाद और सेकंदराबाद को ट्विन सिटीज कहा जाता है. 

सवाल- कौन से ग्रह पर एक दिन एक साल के बराबर होता है?
जवाब- शुक्र ग्रह  पर एक दिन एक साल के बराबर होता है. 

Trending news