Diwali Quiz: आप जानते हैं किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है दिवाली?
Advertisement
trendingNow11955786

Diwali Quiz: आप जानते हैं किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है दिवाली?

Diwali Quiz: दिवाली के पर्व से जुड़े कुछ मजेदार सवाल यहां दिए गए हैं. इनके जवाब भी बेहद आसान है, आइए जानते हैं इस क्विज के जरिए कि कितना जानते हैं आप अपने इस त्योहार के बारे में...

Diwali Quiz: आप जानते हैं किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है दिवाली?

Diwali Quiz: पूरे भारत में दिवाली का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है. आतिशबाजियों, मिठाईयों और रंगोली के साथ ये त्योहार सबके जीवन में खुशियां और नई उम्मीद लेकर आता है. बचपन से लेकर आज तक हमने दिपोस्तव से जुड़ी कई कथाएं सुनी है. आज हम आपके लिए इस त्योहार से जुड़ी दिवाली क्विज लेकर आए हैं, इसे खेलकर आप अपनी टेस्ट करें कि आप कितना जानते हैं अपने फेस्टिवल के बारे में...

सवाल- दिवाली नाम किस भाषा से लिया गया है?
   A) संस्कृत

   B) पाली

   C) प्राकृत

   D) इनमें से कोई नहीं
जवाब-  A)  संस्कृत भाषा से लिया गया है. 

सवाल- धनतेरस को और किस नाम से जानते हैं?
   A) छोटी दिवाली

   B) हरि दिवाली

   C) भाई फोन्टा

   D) धन त्रयोदशी
जवाब- D) धनतेरस को धन त्रयोदशी भी कहा जाता है.

सवाल- भगवान श्री कृष्ण ने दिवाली वाले दिन किस राक्षस का अंत किया था ?
  A) नरकासुर

  B) भण्डासुर

  C) यक्ष

  D) शकटासुर
जवाब- A) श्री कृष्ण ने दिवाली वाले दिन नरकासुर नामक राक्षस का नाश किया था.

सवाल- छोटी दिवाली को और किस नाम से जाना जाता है?
  A) हरि दिवाली

  B) नरक चौदस

  C) भाई दूजी

  D) भाई फोन्टा
जवाब- B) छोटी दिवाली को नरक चौदस भी कहा जाता है.

सवाल- दिवाली का त्योहार कितने दिनों का होता है?
  A) दो दिन

  B) तीन दिन

  C) पांच दिन

  D) चार दिन
जवाब- C) दिवाली पांच दिवसीय त्योहार है. 

सवाल- दिवाली के पहले दिन किस देवी की पूजा की जाती है?
  A) देवी दुर्गा

  B) देवी लक्ष्मी

  C) देवी सरस्वती

  D) देवी पार्वती
जवाब- B) देवी लक्ष्मी की पूजा की जाती है.

सवाल- भारत के बाहर सबसे बड़ा दिवाली उत्सव कहां होता है?
 A) लीस्टर, इंग्लैंड

 B) मलेशिया

 C) न्यू जर्सी, यूएसए

 D) टोरंटो, कनाडा
जवाब-  A)  लीस्टर, इंग्लैंड में सबसे बड़ा दिवाली उत्सव होता है.

 

सवाल- दिवाली किन दो संतों के आध्यात्मिक ज्ञान की याद में मनाई जाती है?

  A) गुरु नानक और बुद्ध

  B) बुद्ध और जीसस

  C) वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती

  D) इनमें से कोई नहीं
 जवाब- C) वर्धमान महावीर और स्वामी दयानंद सरस्वती

Trending news