Things To Do Before Quitting A Job: कुछ ऐसी गलतियां हैं जो आपको जॉब छोड़ने से पहले कभी नहीं करना चाहिए. वहीं, कुछ तैयारियां आपको जरूर करनी चाहिए, वरना आपको बहुत नुकसान झेलना पड़ सकता है.
Trending Photos
Things To Do Before Quitting A Job: करियर ग्रोथ के लिए हमें कई बार अच्छा मौका मिलने के कारण या फिर पुरानी कंपनी में आ रही परेशानियों के चलते नौकरी बदलना पड़ता है. पुरीना जॉब छोड़ने या बदलने की कई वजह होती हैं. अगर आप भी ऐसा कुछ करने के बारे में सोच रहे हैं और करने जा रहे हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है.
जॉब छोड़ने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
पहले तलाश लें दूसरी जॉब
पुरानी नौकरी में कितनी भी और कैसी भी परेशानी हो, उसे छोड़ने का मन बनाने से पहले नई जॉब जरूर तलाश लें. जॉब के बिना नई नौकरी हासिल करना और बढ़िया सैलरी पाना बहुत दिक्कत भरा होता है.
गुस्से में न छोड़ें जॉब
अगर कभी आपको बॉस या सहकर्मियों की किसी बात पर ज्यादा गुस्सा आ जाए या कोई बात अच्छी न लगे तो तुरंत नौकरी छोड़ने का फैसला कभी न लें. इससे पुरानी कंपनी के साथ ही नई कंपनी में भी आपका गलत इम्प्रेशन पड़ता है.
सीनियर्स को जरूर कर दें इंफॉर्म
अगर कोई समस्या है तो पहले अपने सीनियर्स से उस बारे में बात करें फिर नौकरी बदलने या छोड़ने की सोचें. हो सकता है उस लेवल पर आकर समस्या सुलझ जाए.
नोटिस पीरियड पूरा करें
आप जिस कंपनी में काम करते हैं वहां नियमों का पालन करते हुए जॉब छोड़ने से पहले नोटिस दें. नोटिस पीरियड पूरा करें और अधिकारियों को फॉर्मली समय से इंफॉर्म जरूर करें.
अपना काम कंप्लीट करें
अपना टारगेट या प्रोजेक्ट या जो काम आपने हाथ में लिया है उसे पूरा करके ही जाएं. इससे आपका पुरानी कंपनी से भी अच्छा रिश्ता बना रहेगा.
अच्छे नोट पर नौकरी छोड़ें
नौकरी छोड़ते समय या बदलते समय सभी के ठीक से बात करके, बताकर, नियम फॉलो करके जाएं. किसी के खिलाफ मेल लिखकर या लड़-झगड़कर कभी काम न छोड़ें.
पर्सनल डेटा हटा दें
जहां आप काम करते हैं उस कंप्यूटर, लैपटॉप या आईडी से अपना पूरा डेटा हटा दें. कोई भी पर्सनल चीजें या फोटो, डॉक्यूमेंट्स, मेल आदि पुराने ऑफिस में छोड़कर न आएं.