Advertisement
trendingPhotos1599685
photoDetails1hindi

अगर आप भी तेजी से नहीं पढ़ पाते किताबें, तो इन टिप्स को फॉलो कर एक हफ्ते में बढ़ाएं स्पीड

How to Increase Reading Speed: अक्सर देखा गया है कि बहुत छात्र किताबों को सही ढंग से नहीं पढ़ पाते हैं. इन छात्रों को रीडिंग स्पीड इतनी स्लो होती है कि पढ़ने और पढ़ाने वाले दोनो ही काफी बोर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको भी किताबें पढ़ने का शौक है, लेकिन आप भी तेजी से पढ़ नहीं पाते, तो आइये आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताएंगे, जिसे फॉलो कर एक हफ्ते में आपकी रीडिंग स्पीड बढ़ जाएगी.

1/5

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अगर आपकी रीडिंग स्पीड अच्छी हो, तो पढ़ने में बोरियत नहीं होती है. इसलिए फास्ट रीडिंग करना बेहद जरूरी होता है. इसके लिए आप जब भी कोई किताब पढ़ें, तो अपनी उंगली या पंसिल रख कर पढ़ें. इससे आपकी स्पीड अपने आप बढ़ने लगेगी.

2/5

आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप बोल-बोल कर ना पढें. ऐसा करने से एनर्जी ज्यादा वेस्ट होती और आप इससे कई बार डिस्ट्रैक्ट भी हो जाते हैं. इसलिए आप हमेशा मन में पढ़ें. 

3/5

अगर आप अपनी रीडिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके डेली रीडिंग करनी पढ़ेगी. डेली आप कम से कम 5 पेज जरूर पढ़ें. इससे आपकी रीडिंग स्पीड में काफी सुधार होगा. आप किताबों की जगह डेली न्यूजपेपर या मैगजीन भी पढ़ सकते हैं.

4/5

जब आप पढ़ाई करें, तो आप बीच-बीच में 15 से 20 मिनट का ब्रेक जरूर लें. इससे आपका मन नहीं ऊबेगा और आप ज्यादा ध्यान लगाकर पढ़ाई कर पाएंगे.

5/5

जब आपको लगे कि आपकी स्पीड थोड़ी अच्छी हो गई है, तब आप टाइमर सेट करके रीडिंग करने की कोशिश करें, इससे आपकी स्पीड दोगुना बढ़ जाएगी.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़