NEET UG 2022 Result Declared: स्टेट कोटा की सीटों के तहत प्रवेश उस विशेष राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में चल रही आरक्षण नीति और पात्रता मानदंड के अधीन है. NEET UG 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा.
Trending Photos
NTA NEET UG Result 2022 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी (NEET UG) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स ने मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम दिया था वह अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. NEET UG स्कोर के साथ-साथ कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ मार्क्स और ऑल इंडिया रैंक लिस्ट भी neet.nta.nic.in पर जारी की गई है. अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रवेश परीक्षा 17 जुलाई को हुई थी.
NEET UG 2022 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा. NEET 2022 की प्रोविजनल आंसर की पिछले सप्ताह जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 2 सितंबर तक आंसर की पर आपत्तियां उठाने की अनुमति दी गई थी. इस साल 18 लाख से ज्यादा उम्मीदवार NEET UG 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे. NEET 2022 परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित पूरे देश में 497 शहरों में स्थित 3570 अलग अलग सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
स्टेट कोटा की सीटों के तहत प्रवेश उस विशेष राज्य / केंद्र शासित प्रदेश में चल रही आरक्षण नीति और पात्रता मानदंड के अधीन है. एआईक्यू के विपरीत, स्टेट कोटा काउंसलिंग के लिए कोई समान नीति नहीं है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को अपने स्टेट कोटा काउंसलिंग प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. नीट यूजी से जुड़ी यदि आपको कोई समस्या है तो आप इन नंबरों 011-69227700, 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं इसके अलावा neet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं.
NTA NEET result 2022: How to check
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध NTA NEET परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर