ISRO Recruitment 2024: इसरो ने इन पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Advertisement

ISRO Recruitment 2024: इसरो ने इन पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, ये रहा डायरेक्ट लिंक

NRSC Recruitment 2024: एनआरएससी भर्ती 2024 से संबंधित ज्यादा डिटेल जैसे आयु सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, वेतन और योग्यताएं नीचे दी गई हैं.

ISRO Recruitment 2024: इसरो ने इन पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन, ये रहा  डायरेक्ट लिंक

ISRO Recruitment 2024 for Scientist Posts: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर (एनआरएससी) के तहत 41 साइंटिस्ट/ इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर 'एससी, नर्स 'बी' और लाइब्रेरी असिस्टेंट 'ए' पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है. पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12 फरवरी 2024 तक या उससे पहले nrsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एनआरएससी भर्ती 2024 से संबंधित ज्यादा डिटेल जैसे आयु सीमा, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, वेतन और योग्यताएं नीचे दी गई हैं.

ISRO NRSC Notification 2023

साइंटिस्ट्स के लिए एग्रीकल्चर, फॉरेस्ट एंड इकोलॉजी, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, जियोलॉजी, जियोफिजिक्स, सोल साइंस, अर्बन स्टडीज और जल संसाधन के क्षेत्र में 41 वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 

ISRO NRSC Vacancies

इस भर्ती प्रक्रिया से साइंटिस्ट/ इंजीनियर के 35 पद, मेडिकल ऑफिसर का एक पद, नर्स बी के 2 पद और लाइब्रेरी असिस्टेंट ए के 3 पद भरे जाने हैं. 

ISRO NRSC Salary Per Month

सैलरी की बात करें तो साइंटिस्ट/ इंजीनियर को 81,906 रुपये महीना तक, मेडिकल ऑफिसर को 81,906 रुपये महीना तक, नर्स बी को 65,554 रुपये महीना तक और लाइब्रेरी असिस्टेंट को 65,554 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. 

What is the ISRO NRSC Eligibility and Age Limit?

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट जिस पद के लिए आवेदन कर रहा है उसके मुताबिक शैक्षणिक योग्यता बदलती रहती है. पद के मुताबिक शैक्षणिक योग्यता आधिकारिक नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा की बात करें तो साइंटिस्ट/ इंजीनियर के पद के लिए आयु सीमा 18-30/18-28 साल तय की गई है, मेडिकल ऑफिसर के लिए आयु सीा 18-35 साल है, नर्स बी के लिए आयु सीमा 18 से 35 साल है और लाइब्रेरी असिस्टेंट ए के के लिए भी आयु सीमा 18-35 साल रखी गई है.

आवेदन फीस की बात करें तो जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यू एस कैटेगरी के कैंडिडेट्सको 750 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी/ ईएसएम और सभी कैटेगरी की महिला कैंडिडेट्स को 500 रुपये की आवेदन फीसद देनी होगी. नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://www.nrsc.gov.in/sites/default/files/pdf/Careers/NRSC-RMT-1-2024%... है. 

Trending news