BRO Jobs: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्तियां, इतनी है एज लिमिट
Advertisement
trendingNow12390851

BRO Jobs: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्तियां, इतनी है एज लिमिट

BRO Recruitment 2024: अगर सरकारी नौकरी चाहिए तो बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन की इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां चेक करें  बीआरओ भर्ती 2024 से जुड़ी तमाम डिटेल्स...

BRO Jobs: बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन में 10वीं पास के लिए निकली है बंपर भर्तियां, इतनी है एज लिमिट

BRO Jobs 2024: कम पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो उनके लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल, बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके मुताबिक बीआरओ ने 10वीं पास युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bro.gov.in के जरिए आवेदन करना होगा. ये रही अन्य जरूरी डिटेल्स...

वैकेंसी डिटेल्स
बॉर्डर रोड्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुल 466 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इनमें ड्राइवर मैकेनिस्ट ट्रांसपोर्ट (OG) के  417, ऑपरेटर उत्खनन मशीनरी (OG) के 18 पद, ड्राफ्ट्समैन के 16 पद, टर्नर के 10, सुपरवाइजर के 02 पद, ड्राइवर रोड रोलर के 02 और मैकेनिस्ट का 01 पद शामिल हैं. 

कैटेरी वाइज वैकेंसी
रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट् के लिए - 226 पद 
अनुसूचित जाति के कैंडिडेट्स के लिए 6 पद 
अनुसूचित जनजाति कैंडिडेट्स के लिए - 39 पद 
ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए - 81 पद
ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए - 53 पद

जरूरी शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए. 

एज लिमिट
आवेदकों की न्यूनतम आयु18 साल है, जबकि अधिकतम उम्र 25 -27 साल अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है. 

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन चार चरणों के आधार पर किया जाएगा. इसमें रिटेन टेस्ट, शारीरिक/कौशल/ड्राइविंग टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल है. सभी पदों के लिए होने वाली लिखित परीक्षा 100 अंकों की है. जबकि, शारीरिक/कौशल/ड्राइविंग टेस्ट पद के अनुसार अलग-अलग होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में ओरिजनल डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करना. इसके बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक कर दें.
अब अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स दर्ज करें.
इसके बाद लॉग इन करें और मांगी गई डिटेल्स भरकर डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
अब आवेदन फॉर्म सबमिट करें.
आखिर में फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.

Trending news