JEE Mains Result 2024: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल
Advertisement
trendingNow12220006

JEE Mains Result 2024: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains Result 2024 Live: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपने स्कोर एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं.

JEE Mains Result 2024: जेईई मेंस का रिजल्ट जारी, रिकॉर्ड 56 छात्रों ने हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

JEE Mains Result 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बुधवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा JEE-मेन सत्र 2 के लिए परिणाम जारी कर दिए. JEE मेंस सत्र 2 रिजल्ट 2024 में 56 उम्मीदवारों ने 100% स्कोर हासिल किया है. जबकि गड़बड़ी की आशंका के चलते 39 उम्मीदवारों के नतीजों पर रोक लगा दी गई है. JEE मेंस की आधिकारिक वेबसाइट से जेईई मेन्स 2024 सत्र 2 के नतीजे चेक किए जा सकते हैं. 

जेईई मेन 2024 सत्र 2 का परिणाम घोषित

पिछले साल की तरह, तेलंगाना ने इस साल भी सबसे अधिक 100 परसेंटाइल लाने वालों की लिस्ट में टॉप किया है. 2023 में तेलंगाना के 11 छात्र थे जिन्होंने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए थे. इस साल यह आंकड़ा बढ़कर अब 15 हो गया है. 2024 की परीक्षा में कुल 9.24 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिनमें से 8.2 लाख जनवरी और अप्रैल में आयोजित जेईई मेन 2023 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए.

इस बार साल 2023 की तुलना में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वालों की संख्या में 13 उम्मीदवारों की बढ़ोतरी हुई है. क्योंकि कुल 56 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 NTA स्कोर हासिल किया है. जिनमें से दो लड़कियां कर्नाटक की सान्वी जैन और शायना सिन्हा दिल्ली से हैं. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. 

100 पर्सेंटाइल लिस्ट

100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वालों की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर में 100 परसेंटाइलर्स की संख्या का आंकड़ा 2023 में 2 से बढ़कर 2024 में 6 हो गया. इसके बाद 7 टॉपर्स के साथ राजस्थान का स्थान है. 100 प्रतिशत स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से 15 तेलंगाना से, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र से सात-सात और दिल्ली से छह छात्र हैं. परीक्षा असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी.

JEE Mains Result 2024 Link: जेईई मेन सत्र 2 का रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले स्टूडेंट जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं. होमपेज पर जेईई मेंस रिजल्ट 2024 सत्र 2 लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें. जेईई मेंस रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर आपको दिख जाएगा.

Jee Mains List: सफल अभ्यर्थियों की सूची

गजारे नीलकृष्ण निर्मलकुमार
दक्षेश संजय मिश्रा
आरव भट्ट
आदित्य कुमार
हुंडेकर विदित
मुथावरपु अनूप
वेंकट साई तेजा मदिनेनी
चिंटू सतीश कुमार
रेड्डी अनिल
आर्यन प्रकाश
मुकुंठ प्रतीश एस
रोहन साई पब्बा
श्रीयश मोहन कल्लूरी
केसम चन्ना बसव रेड्डी
मुरीकिनाती साई दिव्य तेजा रेड्डी
मुहम्मद सुफियान
शेख सूरज 
माकिनेनी जिष्णु साई
ऋषि शेखर शुक्ल
थोटामसेट्टी निकिलेश
अन्नारेड्डी वेंकट तनीष रेड्डी
हिमांशु थालोर
थोटा साई कार्तिक
तव्वा दिनेश रेड्डी 
रचित अग्रवाल 
वेदांत सैनी 
अक्षत चपलोत 
पारेख विक्रमभाई
शिवांश नायर 
प्रियांश प्रांजल
प्रणवानन्द सजी
हिमांशु यादव 
प्रथम कुमार
सानवी जैन 
गंगा श्रेयस 
मुरासानी साई यशवन्त रेड्डी
शायना सिन्हा 
माधव बंसल 
पॉलिसेट्टी रितेश बालाजी
विशारद श्रीवास्तव
साइनावनीत मुकुंद
तान्या झा
थमतम जयदेव रेड्डी
कनानी हर्षल भरतभाई
यशनील रावत
ईशान गुप्ता
अमोघ अग्रवाल
इप्सित मित्तल 
मावुरु जसविथ
भावेश रामकृष्णन कार्तिक 
पाटिल प्रणव प्रमोद
डोरिसाला श्रीनिवास रेड्डी
अर्चित राहुल पाटिल
अर्श गुप्ता
श्रीराम 
आदेशवीर सिंह

JEE Mains Answer Key Link: उत्तर कुंजी

जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित हुई थी. फाइनल आंसर की अब आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.ac पर उपलब्ध है.

Trending news