IPPB Jobs: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इसके भर्ती के लिए 21 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया होगी. यहां जानिए इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी...
Trending Photos
IPPB Recruitment 2024: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) में स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती होनी है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने हाल ही में इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती प्रक्रिया 60 से ज्यादा पदों के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें आईटी, साइबर सिक्योरिटी और अन्य टेक्नीकल फील्ड के लिए विशेषज्ञों की तलाश है. अगर आप इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं तो इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स नोट करके रख लें और एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होते ही आवेदन कर दें.
आवेदन से जुड़ी अहम तारीखें
इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं. स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 68 वैकेंसी है. इनमें असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर, और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट जैसे पद शामिल हैं.
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी): 54 पद
मैनेजर (आईटी पेमेंट सिस्टम): 1 पद
मैनेजर (आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर, नेटवर्क और क्लाउड): 2 पद
सीनियर मैनेजर (आईटी पेमेंट सिस्टम): 1 पद
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट: 7 पद
पात्रता और आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 700 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. पात्रता मापदंड और शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन चेक करना होगा.
आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ippbonline.com पर जाएं.
अपना रजिस्ट्रेशन करें, इसके लिए "New Registration" पर क्लिक करके अपनी डिटेल्स भरें.
इसके बाद जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
इसके बाद फॉर्म अच्छी तरह चेक करें और सबमिट कर दें.
आवेदन का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल होंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए निर्धारितकोर्स और निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
करियर के अवसर
यह भर्ती युवाओं के लिए सरकारी क्षेत्र में करियर बनाने का सुनहरा अवसर है. खासतौर पर तकनीकी और आईटी विशेषज्ञता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है.
फॉर्म भरने से पहले ध्यान दें
आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए.
अधूरी जानकारी या गलत दस्तावेज़ जमा करने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है.