IIT Madras में नौकरी पाने का बढ़िया मौका; रखते हैं इन पदों से संबंधित योग्यता, तो फटाफट कर दें आवेदन
Advertisement

IIT Madras में नौकरी पाने का बढ़िया मौका; रखते हैं इन पदों से संबंधित योग्यता, तो फटाफट कर दें आवेदन

IIT Madras Vacancy 2024: आईआईटी मद्रास ने नॉन-टीचिंग पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक  कैंडिडेट्स यहां देखें भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स...

IIT Madras में नौकरी पाने का बढ़िया मौका; रखते हैं इन पदों से संबंधित योग्यता, तो फटाफट कर दें आवेदन

IIT Madras Recruitment 2024: देश में बहुत से छात्र ऐसे होते हैं, जिनकी ख्वाहिश भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई करने की होती है. हालांकि, यहां दाखिला पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि बहुत टफ कॉम्पिटिशन होता है. अगर आपकी आईआईटी में दाखिला पाने का सपना पूरा नहीं हुआ हो सका है, तो यहां नौकरी करके इस सपने को पूरा कर सकते हैं. दरअसल, आईआईटी मद्रास (IIT Madras) में नॉन-टीचिंग पदों के लिए भर्तियां निकली हैं. कैंडिडेट्स आईआईटी मद्रास की ऑफिशियल वेबसाइट iitm.ac.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 

आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
IIT मद्रास की इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 12 फरवरी 2024 से कर दी जाएगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 12 मार्च या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. 

वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आईआईटी मद्रास ने कुल 64 पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं. 
ग्रुप ए - 4 पद
ग्रुप बी - 16 पद
ग्रुप सी - 44 पद

जरूरी योग्यता
आईआईटी मद्रास भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भर्ती नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क
आईआईटी मद्रास भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क भुगतान में छूट दी गई है. 

निर्धारित आयु सीमा
पद के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. 
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पद के लिए - 50 साल 
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद के लिए - 45 साल
स्पोर्ट्स ऑफिसर के पद के लिए - 45 साल 
जूनियर सुपरिटेंडेंट के पद के लिए - 32 साल
असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर के पद के लिए - 32 साल
फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद के लिए - 32 साल
जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए - 27 साल
कूक के पद के लिए - 27 साल
ड्राइवर के पद के लिए - 27 साल
सिक्योरिटी गार्ड के पद के लिए - 27 साल

Trending news