IAS Tina Dabi Story: तैयारी के लिए बहुत खुश और मोटिवेटेड भी रहना होता है. क्योंकि ये एग्जाम बहुत कठिन है और हर तीसरे दिन ऐसा लगता है कि बस अब नहीं हो रहा, अब रहने देते हैं अब ये शायद हमसे नहीं हो पाएगा.
Trending Photos
IAS Sueccess Story: IAS मतलब देश के सबसे बड़े अधिकारियों में आपकी गिनती होना. आईएएस बनने का सपना लाखों लोगों को होता है लेकिन पूरा कुछ ही लोग कर पाते हैं. आज हम आपको देश की सबसे चर्चित आईएएस और अपने बैच की टॉप टीना डाबी (Tina Dabi) की. ये किस्सा है टीना डाबी की उस रात का जब उनको न तो नींद आ रही थी और न ही भूख लग रही थी. यूपीएससी का एग्जाम क्लियर करके IAS बनने के लिए टीना डाबी ने रोजाना कम से कम 8 घंटे पढ़ाई की. वह खुद बताती हैं कि जब आपको अच्छी पढ़ाई करनी हो तो आपको अच्छी नींद लेनी बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर दिमाग ठीक तरह से आराम किया हुआ नहीं होता है तो आप अच्छे से आराम नहीं कर पाते हैं.
टीना बताती हैं कि तैयारी के लिए बहुत खुश और मोटिवेटेड भी रहना होता है. क्योंकि ये एग्जाम बहुत कठिन है और हर तीसरे दिन ऐसा लगता है कि बस अब नहीं हो रहा, अब रहने देते हैं अब ये शायद हमसे नहीं हो पाएगा. तो जब ऐसी परिस्थिति हर तीसरे दिन आती है तो अपने आपको बहुत खुश और मोटिवेटेड रखना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है.
टीना का मोटिवेशन फेक्टर था कि वह स्कूल टाइम से ही क्लास 11th से ही सोच लिया कि मुझे सिविल सर्विसेज करना है. तो तब से ही एक वन ट्रैक माइंड बन गया था. तो कभी किसी और ऑप्शन को कंशीडर ही नहीं किया. हालांकि ऑप्शन थे कि एकेडमिक्स में चली जाऊं या आगे लॉ कर लूं. या पॉल साइंस ही आगे पढ़ लूं, तो ऑप्शन तो थे.
जब रिजल्ट आना था तो उससे एक रात पहले न तो नींद आ रही थी और न ही भूख लग रही थी. अजीब सा डर भी था कि पता नहीं क्या होगा. क्लियर होगा कि नहीं होगा और जब रिजल्ट आया तो सब कुछ बदल चुका था सब लोग मुझे जानने लगे थे बहुत फोन आ रहे थे मीडिया अटेंशन मिल रहा था.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर