GATE 2023: जारी हुए गेट 2023 के Scorecard, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow11621908

GATE 2023: जारी हुए गेट 2023 के Scorecard, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड

GATE 2023 Scorecard: उम्मीदवार ध्यान दें कि वे अपना गेट 2023 का स्कोरकार्ड आधिकारिक पोर्टल से 31 मई 2023 तक बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकेंगे.

GATE 2023: जारी हुए गेट 2023 के Scorecard, इन स्टेप्स के जरिए करें डाउनलोड

GATE 2023 Scorecard: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर की तरफ से ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार गेट की इस आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड देख व डाउनलोड कर सकते हैं.

इस दिन तक डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड 
बता दें कि गेट 2023 का रिजल्ट 16 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था. इसके अलावा उम्मीदवार ध्यान दें कि वे अपना गेट 2023 का स्कोरकार्ड आधिकारिक पोर्टल से 31 मई 2023 तक बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर सकेंगे.

GATE 2023 Scorecard: इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड करें गेट 2023 स्कोरकार्ड

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले गेट की इस आधिकारिक वेबसाइट - gate.iitk.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए "गेट 2023 स्कोरकार्ड" के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगा, आप यहां अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.

स्टेप 4: आपका गेट 2023 का स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल, लगभग 6.70 लाख छात्रों ने GATE 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से लगभग 5.17 लाख छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए और एक लाख उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की. इस परीक्षा का पासिंग प्रतिशत करीब 18 फीसदी रहा है.

गेट के सफल छात्रों को अब आईआईटी (IIT) में प्रवेश पाने या सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (PSU) में नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू के दौर से गुजरना पड़ता है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news