RTE Free Admission: यूपी के निजी स्कूलों में गरीब परिवार के बच्चे फ्री एजुकेशन ले सकेंगे. आरटीई के तहत 20 जून तक आवेदन किए जा सकेंगे. 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगा. पात्र बच्चों का निजी स्कूलों में नर्सरी और पहली में दाखिला कराया जा सकेगा.
Trending Photos
UP Private School Free Admission 2024: ऐसे बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए काम की खबर है, जो आर्थिक रूप से कमजोर है. गरीब परिवार के बच्चे उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों में फ्री में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यूपी सरकार की ओर से शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत वंचित तबकों से आने वाले बच्चों को निजी स्कूल में एडमिशन दिया जाता है. ऐसे में बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावकों को बिना देर किए फॉर्म भर देना चाहिए, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया बंद होने में केवल एक ही दिन रह गया है.
कल तक है आवेदन का मौका
यूपी के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के लोग प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के पढ़ाने के लिए दाखिले के लिए 20 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 21 से लेकर 27 जून प्राप्त एडमिशन फार्मों का बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा. इस योजना का लाभ पाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के पात्र बच्चों को राज्य के निजी स्कूलों में दाखिला मिलता है.
लॉटरी के जरिए मिलेगा दाखिला
आवेदन पत्रों का वेरिफिकेशन होने के बाद 28 जून को लॉटरी निकाली जाएगी. इसके बाद पात्र बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और पहली कक्षा में 7 जुलाई तक दाखिला किया जा सकेगा. बता दें कि इसके बाद निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. दरअसल, फ्री एडमिशन प्रक्रिया के तहत यह चौथा और अंतिम है.
इतनी सीटें होती हैं रिजर्व
बता दें कि इस योजना के माध्यम से राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें गरीब बच्चों के लिए रिजर्व रहती हैं, जिसके तहत 6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है. नोडल अधिकारी को ऑनलाइन आवेदन से लेकर एडमिशन कराने तक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऐसे में इच्छुक माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूल में पढ़ा सकते हैं. ये बच्चे भी वह सभी सुविधाएं पाते हैं, जो बाकी स्टूडेंट्स को मिलती हैं.
इस वेबसाइट के जरिए करें अप्लाई
आरटीई के तहत कक्षा एक और प्री-प्राइमरी में एडमिशन के लिए आरटीई की ऑफिशियल वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक पिछले एकेडमिक सेशन में आरटीई के तहत स्टेट के 98,000 गरीब बच्चों का फ्री एडमिशन कराया गया था.