PM मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' पर राहुल का पलटवार, तस्वीर शेयर कर लिखा- मन की बात, अब ज़ुबान पर
Advertisement
trendingNow12508615

PM मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' पर राहुल का पलटवार, तस्वीर शेयर कर लिखा- मन की बात, अब ज़ुबान पर

Rahul Gandhi: चुनावी माहौल के बीच नए-नए नारे सुनने को मिल रहे हैं. पहले योगी आदित्यनाथ का 'बटेंगे तो कटेंगे' और फिर उसके बाद पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी कड़ी में राहुल गांधी ने पीएम मोदी के नारे पर पलटवार किया है. 

PM मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' पर राहुल का पलटवार, तस्वीर शेयर कर लिखा- मन की बात, अब ज़ुबान पर

Rahul Gandhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा दिया था. जिसके बाद से भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इस नारे का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी के इस नारे पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कारोबारी गौतम अडानी, एनएसए अजीत डोभाल और सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच की तस्वीरें हैं. साथ ही इस तस्वीर पर 'एक हैं तो सेफ हैं' लिखा हुआ है. तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, 'मन की बात अब जुबान पर'.

'उद्योगपतियों के पास जाते हैं पीएम'

इससे पहले राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में कहा,'उन्होंने एक बार देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तार के पीछे खड़े गरीब बच्चों से झिझक कर मिले रहे थे. हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों के पास जाते ही नहीं हैं. वह सिर्फ उद्योगपतियों के पास जाते हैं. वह कभी किसी गरीब के यहां शादी में नहीं गए, लेकिन अंबानी के बेटे की शादी में चले गए. इससे पता चलता है कि वह आपके नहीं हैं, वह चुनिंदा उद्योगपतियों के हैं.'

खड़गे ने भी किया हमला:

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा लगाते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा देते हैं. भाजपा ने हमेशा लोगों का ध्यान भटकाने और उन्हें गुमराह करने के लिए विभाजनकारी राजनीति का सहारा लिया है. बाबा साहेब के संविधान के बनने से पहले भाजपा के लोग मनुस्मृति पर चलते थे. भाजपा ने ही लोगों को ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र और अति शुद्र में बांटा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'मुख में राम और बगल में छुरी' है.'

कहां से आया 'एक हैं तो सेफ हैं'?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए यह नया नारा दिया था. पीएम मोदी ने इस सभा में कांग्रेस पर जातियों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाने का खतरनाक खेल खेल रही है. पीएम ने बताया कि कांग्रेस यह खेल इसलिए खेल रही है क्योंकि वो दलित, पिछड़े और आदिवासियों को आगे बढ़ता हुआ नहीं देख सकती. पीएम ने कहा कि यही उनका इतिहास है. 

यह भी पढ़ें: 'बटेंगे तो कटेंगे' या 'एक हैं तो सेफ हैं', कौन सा नारा अपनाएंगे? कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने क्यों कही ये बात

नेहरू पर भी लगाया बड़ा आरोप:

इस दौरान पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि नेहरू जी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण नहीं देने की बात पर अड़े हुए थे. लेकिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी ने आरक्षण का प्रावधान कराया. पीएम ने कहा कि उनका यही मकसद था कि आप लोगों को अलग-अलग जातियों को ही तोड़ना था. इसीलिए मैं कह रहा हूं 'एक हैं तो सेफ हैं'. हमें एक साथ आकर कांग्रेस के इस खेल को नाकाम बनाना होगा. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news