UGC NET June 2024 Registration: यूजीसी नेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.ac.in पर करना होगा अप्लाई
Advertisement
trendingNow12215937

UGC NET June 2024 Registration: यूजीसी नेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.ac.in पर करना होगा अप्लाई

UGC NET June 2024 Application: आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंड प्रोफेसर' की पात्रता और ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 सब्जेक्ट में पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा 16 जून से आयोजित की जाएगी.

 

UGC NET June 2024 Registration: यूजीसी नेट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ugcnet.nta.ac.in पर करना होगा अप्लाई

UGC NET June 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (यूजीसी नेट) जून 2024 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 10 जून से 21 जून तक निर्धारित है.

नेट आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई है, जबकि ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 मई से 12 मई, 2024 तक है. एजेंसी 13 मई को एक करेक्शन विंडो भी खोलेगी और 15 मई को बंद हो जाएगी. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एग्जाम सेंटर सिटी और विवरण की घोषणा की जाएगी.

UGC NET June 2024: Exam dates

आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप' और 'असिस्टेंट प्रोफेसर' की पात्रता और ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में 83 सब्जेक्ट में पीएचडी में एडमिशन के लिए परीक्षा 16 जून से आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड, सेंटर, तारीख, शिफ्ट की घोषणा एजेंसी द्वारा बाद में की जाएगी.

UGC NET June 2024: Application fee

जनरल अनरिजर्व कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 1150 रुपये, जनरल-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल कैंडिडेट्स के लिए फीस 600 रुपये और थर्ड जेंडर  और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के लिए आवेदन फीस 325 रुपये है.

यह भी पढ़ें: JEE Mains 2024 Final Answer Key Out: जेईई मेंस की फाइनल आंसर की जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक

UGC NET June 2024 registration: How to apply

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाना होगा. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको  registration link मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर आपको जरूरी डिटेल्स भरकर फॉर्म भर देना है. 

  • फॉर्म भरने के बाद आवेदन फीस पे करनी होगी. 

  • अब आपको प्रोसेस पूरा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा. 

  • अब अपना पूरा फॉर्म डाउनलोड कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी ले लें. 

 यह भी पढ़ें: CUET UG 2024 Schedule: सीयूईटी यूजी का शेड्यूल जारी, जानिए कब होना है एग्जाम? ये रही पूरी डिटेल

Trending news