सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के लिए खरीदीं किताबें, नशे की लत भी छुड़ाई; डेंटिस्ट की राह छोड़ प्रीतपाल कौर बनीं IPS
Advertisement
trendingNow12547587

सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के लिए खरीदीं किताबें, नशे की लत भी छुड़ाई; डेंटिस्ट की राह छोड़ प्रीतपाल कौर बनीं IPS

IPS Story: डेंटिस्ट से यूपीएससी पास करके आईपीएस बनने तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन प्रीतपाल ने न केवल अपने सपने को हकीकत में बदला, बल्कि कई तरह के सराहनीय काम करके छोटी उम्र में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई है.  

सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के लिए खरीदीं किताबें, नशे की लत भी छुड़ाई; डेंटिस्ट की राह छोड़ प्रीतपाल कौर बनीं IPS

IPS Pritpal Kaur Success Story: सेवा में करियर बनाना अक्सर समाज में सार्थक योगदान देने की इच्छा से प्रेरित होता है. हालाँकि, कुछ ही लोग पर इस चुनौती भरे रास्ते पर चलते हैं. इनमें से एक आईपीएस अधिकारी प्रितपाल कौर भी हैं, जो भारत के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. समर्पण, कड़ी मेहनत और समाज की सेवा करने के जुनून की बहुत बड़ी मिसाल हैं आईपीएस अधिकारी प्रीतपाल कौर, जिन्होंने अपने बेहतरीन काम की बदौलत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सुर्खियां बटोरीं. मिलिए 2016 बैच की आईपीएस ऑफिसर प्रीतपाल कौर से...

समाज सेवा करने का जुनून
2016-बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीतपाल कौर सिविल सेवा परीक्षा के लिए वंचित तबके के बच्चों को मुफ्त कोचिंग दे रही हैं. इसके अलावा वह नशीली दवाओं के आदी लोगों और उनके परिवारों को परामर्श देती है, सुधार और पुनर्वास में उनकी मदद करती हैं. वह तंबाकू की लत के खिलाफ लड़ाई में स्थानीय संगठनों की सक्रिय तौर पर मदद कर रही है.

हासिल की ये महत्वपूर्ण उपलब्धि
नागालैंड की आईपीएस अधिकारी प्रीतपाल कौर ने अपनी उपलब्धियों में पंख जोड़ते हुए प्रतिष्ठित इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP) 2024 के लिए दुनिया भर के 40 साल से कम उम्र के 40 पुलिस अधिकारियों में से एकमात्र भारतीय पुलिस ऑफिसर बनकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. 

डेंटिस्ट (गोल्ड मेडलिस्ट) से आईपीएस अधिकारी बनीं कौर इस अवॉर्ड के लिए विश्व के 40 पुलिस अधिकारियों में से एक होने के साथ ही इस साल भारत से '2024 आईएसीपी 40 अंडर 40' की अकेली विजेता हैं.

भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने से पहले प्रीतपाल कौर हैदराबाद में डेंटिस्ट के तौर पर काम करती थीं. सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद उन्हें नागालैंड के तुएनसांग जिले में तैनात किया गया. यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में छात्रों की मदद करने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से उनसे जुड़ना शुरू किया. यह पहल साथी पुलिस और नागरिक प्रशासन अधिकारियों की मदद क्लासेस संचालित करने में सफल हुई. प्रीतपाल कौर हरियाणा की मूल निवासी 29 हैं. उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2015 पास की. उन्होंने लिखित परीक्षा में 760 और इंटरव्यू में 146 अंक और कुल मिलाकर 906 अंक हासिल किए थे. 

आईएसीपी (IACP) अवॉर्ड
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस (IACP)  एक गैर-लाभकारी संगठन, जिसका हेड क्वार्टर अलेक्जेंड्रिया, वर्जीनिया में है. IACP अवॉर्ड  विजेता उभरते लीडर्स का प्रतीक हैं, जो अपनी कम्युनिटी और कानून प्रवर्तन पेशे के लिए नेतृत्व, प्रतिबद्धता और सेवा की मिसाल पेश करते हैं.

Trending news