SSC CGL Cut Off 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, चेक कर लीजिए कैटेगरी वाइज कटऑफ
Advertisement
trendingNow12545665

SSC CGL Cut Off 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, चेक कर लीजिए कैटेगरी वाइज कटऑफ

SSC CGL Result: रिजल्ट के मुताबिक, कुल 186509 उम्मीदवार पास हुए हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का लिंक यहां दिया गया है.

SSC CGL Cut Off 2024: एसएससी सीजीएल का रिजल्ट जारी, चेक कर लीजिए कैटेगरी वाइज कटऑफ

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आज 5 दिसंबर को टियर 1 कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिए है. टियर 1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर तक कंप्यूटर बेस्ड फॉर्मेट में आयोजित की गई थी. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. टियर 1 के नतीजों के साथ ही आयोग ने SSC CGL कट-ऑफ मार्क्स भी PDF फॉर्मेट में जारी किए हैं. कट-ऑफ मार्क्स न्यूनतम योग्यता मार्क्स दर्शाते हैं जिन्हें उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए सुरक्षित करना चाहिए.

रिजल्ट के मुताबिक, कुल 186509 उम्मीदवार पास हुए हैं, जिनमें से 18436 उम्मीदवार जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए, 2833 सांख्यिकी अन्वेषक ग्रेड II के लिए और 165240 अन्य पदों के लिए पास हुए हैं. उम्मीदवार नीचे पोस्ट-वाइज SSC CGL टियर 1 कट ऑफ 2024 डिटेल देख सकते हैं.

एसएससी सीजीएल कट ऑफ 2024 जारी
कर्मचारी चयन आयोग ने 5 दिसंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर सभी कैटेगरी और पदों के लिए SSC CGL कट ऑफ 2024 जारी कर दिया है. जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (JSO) और अन्य पदों के लिए कट-ऑफ मार्क्स अलग से जारी किए गए हैं. टियर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कैटेगरी वाइज SSC CGL 2024 टियर 1 कट-ऑफ आधिकारिक वेबसाइट का लिंक यहां दिया गया है.

SSC CGL कट ऑफ 2024 JSO के लिए
जूनियर सांख्यिकी अधिकारी पद के लिए कुल 18436 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. सबसे ज़्यादा कट-ऑफ UR कैटेगरी के लिए 167.02061 मार्क्स है, उसके बाद EWS के लिए 161.73406 मार्क्स और OBC के लिए 160.65216 मार्क्स हैं.

जेएसओ और सांख्यिकीय अन्वेषक को छोड़कर सभी पदों के लिए एसएससी सीजीएल टियर 1 कटऑफ है.
UR – 153.18981
EWS – 142.01963
OBC – 146.26291
SC – 126.45554
ST – 111.88930

सभी कैटेगरी के लिए कट-ऑफ मार्क्स चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ये https://ssc.gov.in/ है.

कोई नहीं हिला पाया, आज भी दुनिया की सबसे पॉपुलर लैंगुएज बनी है ये भाषा

UGC ने यूजी-पीजी कोर्सेज के लिए 7 बड़े बदलावों की घोषणा, ये रही पूरी की पूरी लिस्ट

Trending news