Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे हम जिंदा रहने पर दफना देते हैं पर मर जाने पर उसे निकाल लेते हैं?
Advertisement
trendingNow12597994

Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे हम जिंदा रहने पर दफना देते हैं पर मर जाने पर उसे निकाल लेते हैं?

GK Quiz: आज हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़ी क्विज लेकर आए हैं. हमारी इस क्विज के सवाल स्टेटिक जीके से जुड़े हुए हैं, जिसके जरिए हम यह जानने की कोशिश करेंगे कि आपको जनरल नॉलेज की कितनी समझ है.

Quiz: वो कौन सी चीज है, जिसे हम जिंदा रहने पर दफना देते हैं पर मर जाने पर उसे निकाल लेते हैं?

GK Quiz: भारत में किसी भी तरह की कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. ऐसे में इस सवालो के जवाब देकर आप स्टेटिक जीके से जुड़े प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने जनरल नॉलेज सेक्शन को काफी मजबूत कर सकते हैं. आप जानते ही होंगे कि इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप नीचे पूछे गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो आप एग्जाम में जनलर नॉलेज सेक्शन में अच्छा स्कोर कर पाएंगे. इसके अलावा आप हमारे इन सवालों को रोजाना नोट करके रख सकते हैं, जिससे आप एग्जाम से पहले इनकी रिवीजन भी कर पाएंगे.

सवाल 1: भारत का राष्ट्रीय पशु कौन है?  
जवाब 1: भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ (Tiger) है.

सवाल 2: संयुक्त राष्ट्र (United Nations) की स्थापना कब हुई थी?  
जवाब 2: संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी.  

सवाल 3: भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन हैं?  
जवाब 3: भारत की वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) हैं.  

सवाल 4: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थीं?  
जवाब: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) थीं.

सवाल 5: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?  
जवाब 5: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया (Asia) महाद्वीप है.

सवाल 6: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के अंतराल पर होता है?  
जवाब 6: ओलंपिक खेलों का आयोजन हर 4 साल के अंतराल पर होता है.

सवाल 7: भारतीय संविधान को कब लागू किया गया था?  
जवाब 7: भारतीय संविधान को 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था.

सवाल 8: ताजमहल का निर्माण किसने करवाया था?  
जवाब 8: ताजमहल का निर्माण शाहजहां (Shah Jahan) ने करवाया था.  

सवाल 9: भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के हिसाब से कौन सा है?  
जवाब 9: भारत का सबसे बड़ा राज्य क्षेत्रफल के हिसाब से राजस्थान (Rajasthan) है. 

सवाल 10: वो कौन सी चीज है, जिसे हम जिंदा रहने पर दफना देते हैं पर मर जाने पर उसे निकाल लेते हैं?
जवाब 10: दरअसल, इस सवाल का जवाब है पौधा (Plant), जिसे हम जिंदा रहने पर दफना देते हैं पर मर जाने पर उसे निकाल लेते हैं. 

TAGS

Trending news