India Post GDS Vacancy: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 के लिए सेकंड मेरिट रिलीज कर दी गई है. कैंडिडेट्स भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने राज्य की मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. यहां जानिए इसका आसान तरीका...
Trending Photos
India Post GDS 2nd Merit List Out: इंडिया पोस्ट की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (India Post GDS) भर्ती की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. कैंडिडेट्स को लंबे समय से इस लिस्ट का इंतजार था. ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया था और उनका नाम पहली मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं था, वे इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in. पर विजिट करना होगा. यहां हम आपको इसका स्टेप-बाय-स्टेप आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं...
इन राज्यों के लिए जारी हुई सेकंड लिस्ट
इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती की दूसरी मेरिट लिस्ट कई डिवीजन के लिए जारी की गई है, जो वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जिन राज्यों के लिए मेरिच लिस्ट जारी हुई है, उसमें हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, असम, झारखंड, कर्नाटक, केरल, उत्तर पूर्वी, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल का नाम शामिल हैं. इस भर्ती के जरिए देश भर के डाकघरों में कुल 44,228 ग्रामीण डाक सेवकों के पद भरे जाएंगे.
अब होगा डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन
अब 3 अक्टूबर 2024 को डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन होगा. इंडिया पोस्ट जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट 2024 में शामिल कैंडिडेट्स को अपने संबंधित सर्किलों में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर फाइनल पोस्टिंग को सुरक्षित करने के लिए डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन राउंड में शामिल होना होगा. इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को अपने नाम के साथ उल्लेखित डिवीजनल हेड को अपने ओरिजनल डॉक्यमेंट्स पेश करने होंगे.
जीडीएस भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त को जारी हुई थी. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को 3 सितंबर 2024 तक आवेदन नंबर के सामने उल्लिखित डिवीजनल प्रमुख के जरिए डीवी कराने का समय दिया गया था.
ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट
सबसे पहले इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर 'कैंडिडेट्स कॉर्नर' तलाशें.
अब 'जीडीएस ऑनलाइन एंगेजमेंट शेड्यूल, जुलाई-2024 शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार' लिंक खोजें.
अब आपको उन क्षेत्रों की लिस्ट दिखेगी, जिनके लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट 2024 जारी हुई है.
जिस सर्कल के लिए आपने आवेदन किया था, उसे सलेक्ट करें और उस पर क्लिक करें.
अपने संबंधित सर्कल के लिए मेरिट लिस्ट का पीडीएफ डाउनलोड कर लें.
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट में शॉर्ट की 'Ctrl+F' से अपना रोल नंबर खोज सकते हैं. श