ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 के रिजल्ट 29 जुलाई को किए जाएंगे घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड
Advertisement
trendingNow12354665

ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 के रिजल्ट 29 जुलाई को किए जाएंगे घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

ICAI CA Foundation June 2024 Result: उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को सीए फाउंडेशन में डिस्टिंक्शन प्राप्त होगी.

ICAI CA फाउंडेशन जून 2024 के रिजल्ट 29 जुलाई को किए जाएंगे घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

ICAI CA Foundation June 2024 Result: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा 29 जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन टेस्ट के नतीजे जारी किए जाने की उम्मीद है. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार इस वेबसाइट icai.org, icai.nic.in और icaiexam.icai.org से रिजल्ट देख और प्राप्त कर सकते हैं. CA फाउंडेशन परीक्षा ICAI द्वारा 20 जून और 28 जून, 2024 को आयोजित की गई थी. 29 जुलाई को, ICAI 1.2 लाख से अधिक उम्मीदवारों के परिणाम और टॉप स्कोरर के नाम जारी करने वाला है.

सेंट्रल काउंसिल के सदस्य (CCM) धीरज खंडेलवाल ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर CA फाउंडेशन के नतीजों की तारीख साझा की है. खंडेलवाल ने लिखा, "जून 2024/जुलाई 2024 के महीने में आयोजित CA फाउंडेशन परीक्षा और इंफॉर्मेशन सिस्टम ऑडिट (ISA) मूल्यांकन परीक्षा के नतीजे सोमवार, 29 जुलाई 2024 को घोषित किए जाने की संभावना है." 

ICAI CA Foundation Results 2024: कैसे चेक करें आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2024

स्टेप 1: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की आधिकारिक वेबसाइट - icaiexam.icai.org, caresults.icai.org, या icai.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: साइट पर "रिजल्ट" ऑप्शन देखें और उस पर क्लिक करें.

स्टेप 3: फिर अपने चयन के आधार पर "CA फाउंडेशन जून 2024" चुनें.

स्टेप 4: अब आप अपने रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड जैसे क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें और सबमिट पर क्लिक करें.

स्टेप 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आप भविष्य के लिए ICAI CA फाउंडेशन रिजल्ट 2024 का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

पिछले सेशन के दौरान परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों में से 29.99% ने CA फाउंडेशन पास की थी. पुरुष आवेदक 30.19% के प्रतिशत के साथ पास हुए, जबकि महिला उम्मीदवार 29.77% के प्रतिशत के साथ पास हुईं.

फाउंडेशन टेस्ट में चार पेपर थे: पेपर 1 और 2 सब्जेक्टिव नेचर के थे, जबकि पेपर 3 और 4 ऑब्जेक्टिव थे. प्रत्येक पेपर कुल 100 अंक के थे. ऑब्जेक्टिव पेपर में, प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप 0.25% पेनल्टी मार्क्स काट लिए जाएंगे. 

उम्मीदवारों को सीए फाउंडेशन परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत और कुल 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है. 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालों को सीए फाउंडेशन में डिस्टिंक्शन प्राप्त होगा. अधिक जानकारी के लिए, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की वेबसाइट पर जाएं.

Trending news