GSEB ने जारी की GUJCET 2025 की परीक्षा तारीखें, जानें एलिजिबिलिटी और सिलेबस
Advertisement
trendingNow12426964

GSEB ने जारी की GUJCET 2025 की परीक्षा तारीखें, जानें एलिजिबिलिटी और सिलेबस

GUJCET 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 17 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार को कम्पलसरी सब्जेक्ट के रूप में मैथ्स और फिजिक्स तथा अन्य विषयों के रूप में केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर के साथ 10+2 पास होना चाहिए या परीक्षा दे रहा होना चाहिए.

GSEB ने जारी की GUJCET 2025 की परीक्षा तारीखें, जानें एलिजिबिलिटी और सिलेबस

GUJCET 2025 Exam Dates: गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है. कक्षा 12वीं के छात्र जो राज्य भर के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें GUJCET 2025 के लिए उपस्थित होना होगा.

GUJCET 2025: महत्वपूर्ण तारीखें

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, गुजरात स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की तरफ से 23 मार्च, 2025 को GUJCET 2025 की परीक्षा आयोजित करेगा. उम्मीदवार अगले साल 25 जनवरी से 25 फरवरी तक GUJCET 2025 एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. बोर्ड मार्च के महीने में GUJCET 2025 के एडमिट कार्ड जारी करेगा. वहीं, बोर्ड द्वारा समय पर पूरा शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.

GUJCET 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

पिछले ट्रेंड के अनुसार, GUJCET परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु मिनिमम 17 वर्ष होनी चाहिए. उम्मीदवार को कम्पलसरी सब्जेक्ट के रूप में मैथ्स और फिजिक्स तथा अन्य विषयों के रूप में केमिस्ट्री / बायोलॉजी / कंप्यूटर के साथ 10+2 पास होना चाहिए या परीक्षा दे रहा होना चाहिए. GUJCET के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक अंकों का मिनिमम प्रतिशत अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 45% और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 40% है.

GUJCET 2025: सिलेबस

GUJCET 2025 के सिलेबस में 11वीं और 12वीं कक्षा दोनों के विषय शामिल होंगे. गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए सिलेबस की रूपरेखा तैयार करेगा, जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के प्रमुख विषय शामिल होंगे. इसके अतिरिक्त, सिलेबस में बायोलॉजी के विषय भी शामिल होंगे.

Trending news