Quiz: वो कौन सा पक्षी है जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
Advertisement
trendingNow12315523

Quiz: वो कौन सा पक्षी है जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?

Important GK Questions: इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. 

Quiz: वो कौन सा पक्षी है जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन किस राज्य में है?
जवाब 1 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन राजस्थान में है.

सवाल 2 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?
जवाब 2 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.

सवाल 3 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?
जवाब 3 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.

सवाल 4 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?
जवाब 4 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.

सवाल 5 - किस देश में समोसे पर बैन है?
जवाब 5 - समोसे को सोमालिया में क्रिश्चियन धर्म का प्रतीक माना जाता है. इसलिए इसे बैन कर दिया है.

सवाल 6 - कौन सा पक्षी खुद को शीशे में पहचान सकता है?
जवाब 6 - कबूतर खुद को शीशे में पहचान सकता है.

सवाल 7 - वो कौन सा पक्षी है जो चलता भी है और उड़ता भी है लेकिन पेड़ पर नहीं बैठता?
जवाब 7 - Red-wattled Lapwing पक्षी को scientific रूप से Vanellus indicus कहा जाता है. आम भाषा में इसे टिटोनी या टिटिहरी कहा जाता है. इसे मैदानों, झील या नदी के किनारों पर, जंगलों और खेतो में आसानी से देखा जा सकता है. मुख्य रूप से यह एशिया में पाया जाता है.

Trending news