GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
Advertisement
trendingNow12418740

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

GK Quiz: यहां हम आपके लिए कुछ जनरल नॉलेज के कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं की तैयारी करने में आपके काम आ सकते हैं. ये सवाल आपका जीके स्ट्रॉन्ग करेंगे...

GK Quiz: ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?

GK Quiz In Hindi: कोई भी कॉम्पिटिटिव परीक्षा हो, उसमें स्टेटिक जीके और जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं. यहां हम आपके लिए एक जीके क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों के जवाब देकर आप जीके से जुड़े प्रश्नों को हल करने की प्रैक्टिस के साथ ही अपना जनरल नॉलेज भी मजबूत कर सकते हैं.

इस तरह के सवाल एसएससी, रेलवे, बैंकिग और अन्य कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं. ऐसे में अगर आप यहां दिए गए सवालों के सही जवाब देते हैं, तो एग्जाम में जीके सेक्शन में अच्छा स्कोर हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इन सवालों को नोट करके रख सकते हैं, ताकि एग्जाम से पहले इनका रिवीजन कर पाए.

सवाल  - भारत के किस राज्य को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' ने कहा जाता है?
जवाब  - मध्य प्रदेश को 'स्लीपिंग स्टेट ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. 

GK Quiz: खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?

सवाल  - इंसान के शरीर में क्रोमोसोम्स (Chromosomes) के कितने पेयर पाए जाते हैं?
जवाब  - मानव शरीर में क्रोमोजोम्स के 23 पेयर पाए जाते हैं.

सवाल  - नारियल के खाए जाने वाले हिस्सा को किस रूप में जाना जाता है?
जवाब  - नारियल के जिस हिस्से को हम खाते हैं, उसे एंडोस्पर्म (Endosperm) के रूप में जाना जाता है. 

GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल  - एकमात्र ऐसा देश है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है?
जवाब  - भूटान वो एकमात्र ऐसा देश है, जिसने तंबाकू पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है.

सवाल  - ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं?
जवाब  - कोड़हा (सफेद कद्दू) ही वो सब्जी है, जिसे महिलाएं नहीं काटती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसे परिवार के बड़े बेटे के समान माना जाता है और महिलाओं बेटे की बलि देने से जुड़ी नकारात्मक भावना के कारण इसे काटने से मना किया जाता है, जिसे पहले दो हिस्सों में घर का कोई पुरुष काटता हैं और उसके बाद ही महिलाएं इसे काटती हैं.

कौन सा जीव पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?
 

Trending news