GK Quiz: बताओ किस फल का बीज फल से बाहर होता है?
Advertisement
trendingNow12349479

GK Quiz: बताओ किस फल का बीज फल से बाहर होता है?

GK SEO in Hindi: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.

 

GK Quiz: बताओ किस फल का बीज फल से बाहर होता है?

Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है. 

सवाल 1 - पपीता खाने से कौन सा रोग ठीक हो जाता है?
जवाब 1 - पपीता खाने से पाचन तंत्र ठीक हो जाता है.  

सवाल 2 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं किस देश में रहती हैं?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे कम महिलाएं वेटिकन सिटी में रहती हैं.

सवाल 3 - भारत का पेरिस किस शहर को कहा जाता है?
जवाब 3 - भारत का पेरिस जयपुर को कहा जाता है.

सवाल 4 - दुनिया की सबसे लंबी किताब कौन सी है?
जवाब 4 - ‘ए ला रीचर्चे डु टेम्प्स पेर्डु’ (A la recherche du temps perdu) किताब मार्सेल प्राउस्ट द्वारा लिखी गई थी. इस किताब में लगभग 9,609,000 कैरेक्टर हैं. किताब के नाम का अर्थ है अतीत का स्मरण और ये दुनिया की सबसे लंबी किताब है.

सवाल 5 - भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती कहां पर होती है?
जवाब 5 - भारत में सबसे ज्यादा नींबू की खेती तमिलनाडु में होती है.

कौन सी चीज है जो सूखी हो तो 2 किलो, गीली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो?

सवाल 6 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब 6 - भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कोलकाता में है.

सवाल 7 -  बताओ किस फल का बीज फल से बाहर होता है?
सवाल 7 -  स्ट्रॉबेरी एकमात्र ऐसा फल है जिसके बीज फल के बाहर होते हैं. 

GK Quiz: पेड़ पर लगने वाला सबसे बड़ा फल कौन सा है?

Trending news