पहाड़ों की रानी मसूरी है तो बताएं पहाड़ों की राजकुमारी कौन है?
Advertisement
trendingNow12346113

पहाड़ों की रानी मसूरी है तो बताएं पहाड़ों की राजकुमारी कौन है?

GK Quiz: आपका जीके स्ट्रॉन्ग होने से आपकी पर्सनालिटी निखरती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपका जीके स्ट्रॉन्ग करने के साथ ही आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. 

पहाड़ों की रानी मसूरी है तो बताएं पहाड़ों की राजकुमारी कौन है?

GK Questions And Answer: चाहे आप किसी एंट्रेस एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देना हो, सभी जगह सामान्य ज्ञान की जरूरत पड़ती है. जीके की अच्छी जानकारी होने से नई चीजों के बारे में जानने और सीखने और दूसरों से बातचीत करने में आपको काफी मदद मिलती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका सामान्य ज्ञान बढ़े, तो इन सवालों के जवाब देकर अपना आंकलन कर सकते हैं. 

सवाल- चाय का प्रदेश या बाग किसे कहा जाता है?
जवाब- असम  में चाय का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है, इसलिए इसे चाय का बाग (Tea Garden) कहा जाता है. 

सवाल- भारत का दिल किसे और क्यों कहते हैं?
जवाब- भारत के मध्य में स्थित होने के कारण मध्य प्रदेश हमारे देश का दिल (Heart of India) कहलाता है. 

ये भी पढ़ें- भारत की स्पेस सिटी किसे कहा जाता है, खुद को समझते हैं किताबी कीड़ा तो बताएं नाम? 

सवाल- पांच नदियों की भूमि?
जवाब- पंजाब को पांच नदियों की भूमि (Land of 5 Rivers) कहा जाता है, क्योंकि पंजाब क्षेत्र से सतलुज, रावी , ब्यास, चिनाब और झेलम  ये 5 नदियां बहती हैं.

सवाल- कौन सा शहर भारत का हॉलीवुड कहलाता है?  
जवाब- मुंबई को भारत का हॉलीवुड (India’s Hollywood) कहा जाता है. 

सवाल- भारत का पिट्सबर्ग? 
जवाब- जमशेदपुर को यह नाम Pittsburgh of India दिया गया है, क्योंकि पिट्सबर्ग अमेरिका का एक महत्वपूर्ण स्टील शहर है और जमशेदपुर भारत का.

सवाल- भारत का मैनचेस्टर किसे कहते हैं? 
जवाब- अहमदाबाद कपड़ा उद्योग की वजह से फेमस है, इसलिए इसे भारत का मैनचेस्टर (Manchester of India) कहा जाता है. 

सवाल- फलोद्यानों का स्वर्ग?
जवाब- सिक्किम फलोद्यानों का स्वर्ग (Paradise of Orchards) कहलाता है. 

सवाल- धान का कटोरा किसे कहते हैं?
जवाब- छत्तीसगढ़ भारत के सबसे बड़े धान उत्पादक राज्यों में से एक है. आंध्र प्रदेश को भी धान का कटोरा (Rice Bowl of India) कहा जाता है.

सवाल- पहाड़ों की मल्लिका?
जवाब- पहाड़ों की मल्लिका नेतरहाट को कहते हैं, जो झारखंड की शोभा बढ़ाता है.

Trending news