Bihar Board 10th Answer Key: बीएसईबी कक्षा 10 रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है. बिहार बोर्ड ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि बीएसईबी कक्षा 10 का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा.
Trending Photos
Bihar Board 2024 Class 10th answer key: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने आज कक्षा 10 के ऑब्जेक्टिव टाइप सवालों की आधिकारिक आंसर की जारी कर दी है. स्टूडेंट्स 14 मार्च शाम 5 बजे तक कक्षा 10 की आंसर की को चुनौती दे सकते हैं. बीएसईबी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा की आंसर की biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दी है. उम्मीदवार बीएसईबी इंटर आधिकारिक आंसर की चेक कर सकते हैं और संभावित नंबरों की कैलकुलेशन करने के लिए इसका मिलान कर सकते हैं.
उम्मीदवार उम्मीदवार पोर्टल पर सभी थ्योरी विषयों के लिए प्रोविजनल बीएसईबी आंसर की के खिलाफ फीडबैक पेश करने या आपत्तियां उठाने में सक्षम होंगे. पचास प्रतिशत पेपर एमसीक्यू आधारित था. बीएसईबी कक्षा 10 का रिजल्ट बोर्ड द्वारा प्रोविजनल आंसर की पर आपत्तियों और प्रतिक्रिया, यदि कोई हो, पर विचार करने के बाद घोषित किया जाएगा. बीएसईबी 2024 मैट्रिक परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी तक चलीं और सभी परीक्षा दिनों में पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किए गए.
BSEB 2024 Class 10 Answer Key: How To Raise Objections
बिहार बोर्ड 10वीं की आंसर की में ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा.
वहां आपको Register Objection Regarding Answer Key Matric Exam 2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपको अपने रोल कोड और रोल नंबर के साथ लॉगिन करना होगा.
अब आप अपना ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकेंगे.
इस साल, कक्षा 10 बीएसईबी परीक्षा के लिए कुल 16,94,781 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, जिनमें से 8,72,194 लड़कियां और 8,22,587 लड़के थे. परीक्षा राज्य भर में 1,500 से ज्यादा एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित की गई थी.
बीएसईबी कक्षा 10 परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in है. बिहार बोर्ड ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि बीएसईबी कक्षा 10 का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा. पिछले साल, बोर्ड ने 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा आयोजित की थी और परिणाम 31 मार्च को घोषित किए गए थे.