BPSC 70th Exam 2024: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आज, 16 दिसंबर सोमवार को आयोग ने बड़ा फैसला लिया. आयोग ने एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है. यहां पढ़िए पूरी खबर...
Trending Photos
BPSC 70th Exam 2024 Latest News: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएसीसी 70वीं की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर आज, 16 दिसंबर को एक बड़ी बैठक बुलाई. बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा (BPSC 70th CCE PT 2024) से संबंधित सभी अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें एक अहम फैसला लिया गया. परीक्षा के दौरान पटना में जिस तरह से उपद्रव हुआ था, उस पर आयोग का कहना है कि जिस तरीके से हंगामा किया गया, वह कोई बड़ी साजिश थी. आयोग ने बड़ी फैसला लेते हुए एक केंद्र पर फिर से परीक्षा कराए जाने की बात कही है.
BPSC अध्यक्ष ने पेपर लीक की बात से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा कुल 911 सेंटर पर आयोजित की गई. इस परीक्षा में 4,75,000 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिाया था. परीक्षा शांतिपूर्व माहौल में संपन्न हुई. इस दौरान पेपर लीक की बातों को खारिज करते हुए उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि परीक्षा कैंसिल नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद ही बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगे.
कुछ उपद्रवियों ने बाधित की परीक्षा
बापू एग्जाम सेंटर का CCTV फुटेज सामने आया है, जिससे परीक्षा के दौरान गड़बड़ी का सारा सच सामने आ गया है. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा में व्यवधान डाला, जिसके बावजूद परीक्षा सुचारू ढंग से संपन्न कराई गई. इस व्यवधान के चलते जिस कमरे में पेपर देरी से पेपर पहुंचे, उन उम्मीदवारों को नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया गया था.
वहीं, बीपीएससी को यह भी देखने को मिला कि शरारती तत्व एग्जाम सेंटर में फोन से वीडियो बना रहे थे, वो कैसे मोबाइल लेकर अंदर घुसे, यह भी जांच का विषय है. इन सभी वजहों से जो लोग परीक्षा नहीं दे पाए, उनके प्रति आयोग ने सहानुभूति जताई है. केंद्राधीक्षक की रिपोर्ट को देखते हुए बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया है. आयोग की ओर से जल्द ही परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी.
ये भी है आपके काम की खबर- बिहार में पेपर लीक माफियाओं की नहीं खैर, एक्शन में आई नीतीश सरकार किया ये ऐलान, प्रॉपर्टी सीज करने की तैयारी
एक साथ जारी होंगे नतीजे
बीपीएससी अध्यक्ष के मुताबिक बापू एग्जाम सेंटर में कैंसिल की गई परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा. इसके बाद ही रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोग अध्यक्ष का कहना है कि बीपीएससी ने केंद्राधीक्षक, जिला प्रशासन, बीपीएससी आईटी सेल और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की है.
बीपीएससी अध्यक्ष का कहना है कि 912 सेंटर में से केवल एक सेंटर को पर पेपर देर से पहुंचा. बापू एग्जाम सेंटर के दोनों ब्लॉक में कुल 12,000 कैंडिडेट्स थे, जिनमें से एक एग्जाम रूम में हंगामा हुआ.