DRDO 'डेयर टू ड्रीम' में सबको दे रहा 10 लाख रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेंगे
Advertisement
trendingNow11568451

DRDO 'डेयर टू ड्रीम' में सबको दे रहा 10 लाख रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेंगे

DRDPO Apply Online: प्रतिभागी डीआरडीओ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं, जहां उन्हें एक ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.

DRDO 'डेयर टू ड्रीम' में सबको दे रहा 10 लाख रुपये, जानिए आपको कैसे मिलेंगे

DRDO Dare to Dream: सरकारी एजेंसी रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने अपनी एनुअल इनोवेशन डेयर टू ड्रीम के लिए इंडिविजुअल और स्टार्टअप्स के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिसका उद्देश्य उभरती टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और ड्रोन टेक्नोलॉजी के कई क्षेत्रों में अनुसंधान को बढ़ावा देना है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इसके लिए 28 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है. 

Things to know
आवेदन दो कैटेगरी- इंडिविजुअल और स्टार्ट-अप में जमा किए जाएंगे.
आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्टार्ट-अप को मान्यता होनी चाहिए.
इंडिविजुअल कैटेगरी के तहत एक टीम लीडर समेत अधिकतम चार सदस्य भाग ले सकते हैं.
पार्टिसिपेंट्स को डीआरडीओ का कर्मचारी नहीं होना चाहिए और न ही डीआरडीओ कर्मचारियों के परिवार के सदस्य होना चाहिए.
प्रतिभागी 10 डोमेन में अभिनव समाधान के लिए अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं.
प्रतिभागियों को उन चुनौतियों का चयन करना होगा जिसके तहत वे सबमिशन देना चाहते हैं. वे चुनौती के अधिकतम पांच क्षेत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
विजेता इंडिविजुअल को 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा और विजेता स्टार्ट-अप को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

How to apply (आवेदन कैसे करें)
प्रतिभागी डीआरडीओ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं, जहां उन्हें एक ईमेल एड्रेस और कॉन्टेक्ट नंबर का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करना होगा.
आवेदन ऑनलाइन जमा किए जाएंगे.
सबमिशन करने के लिए चैलेंजेज का चयन करें.
सेलेक्टेड चैलेंजेज के लिए एक राइट-अप प्रदान करें. पीडीएफ प्रारूप में संलग्नक जमा करें.

नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news