DU का एकेडम‍िक कैलेंडर जारी, 29 अगस्‍त से शुरू होंगी फर्स्‍ट ईयर की क्‍लासेज
Advertisement
trendingNow12366581

DU का एकेडम‍िक कैलेंडर जारी, 29 अगस्‍त से शुरू होंगी फर्स्‍ट ईयर की क्‍लासेज

DU Academic Calendar 2024: फर्स्‍ट ईयर की क्‍लासेज पहले 1 अगस्त से शुरू होने वाली थीं, लेक‍िन CUET UG रिजल्‍ट 2024 की घोषणा में हुई देरी के कारण इसे आगे बढ़ाना पड़ा है. 

DU का एकेडम‍िक कैलेंडर जारी, 29 अगस्‍त से शुरू होंगी फर्स्‍ट ईयर की क्‍लासेज

Delhi University academic calendar out: दिल्ली विश्वविद्यालय ने साल 2024-2025 सत्र में एडमिशन पाने वाले छात्रों के ल‍िए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दी है. डीयू के शैक्षणिक कैलेंडर 2024 के अनुसार, ग्रेजुएशन के नए बैच के छात्रों के लिए 29 अगस्त से क्‍लासेज शुरू होंगी. बता दें क‍ि पहले नया सेशन 1 अगस्त से शुरू होने वाला था. लेक‍िन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) र‍िजल्‍ट की घोषणा में हुई देरी के कारण क्‍लासेज देर से शुरू हो रही हैं. यूजी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक सत्र अगले साल 7 जून को समाप्त होगा.

डीयू के कई प्रोफेसरों ने CUET और COVID-19 के कारण हुई देरी के बारे में चिंता जताई थी, जिसने 3 साल के लिए शैक्षणिक कैलेंडर को बाधित कर दिया था. विश्वविद्यालय ने देरी से एडमिशन के मद्देनजर वीकएंड क्‍लासेज आयोजित करने और सर्द‍ियों की छुट्ट‍ियों में कटौती की योजना की भी घोषणा की थी, जो शिक्षकों को कुछ खास पसंद नहीं आया था. 

Commerce career options: कॉमर्स के स्‍टूडेंट्स के पास हैं ये कर‍ियर ऑप्‍शन, म‍िलेगी अच्‍छी सैलरी

 

बची सीटों पर 12वीं के नंबर के आधार पर एडम‍िशन 
एक अन्य प्रमुख घोषणा में डीयू के कुलपति योगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय नियमित काउंसलिंग के बाद खाली सीटों को भरने के लिए कक्षा 12 के अंकों का उपयोग करेगा. 
 
कैलेंडर पर डालें नजर | DU UG academic calendar 2024
कब से शुरू होंगी क्‍लासेज : 29 अगस्‍त 
म‍िड सेमेस्‍टर ब्रेक : 27 अक्‍टूबर से 3 नवंबर 
म‍िड सेमेस्‍टर ब्रेक के बाद क्‍लासेज कब शुरू होंगी : 4 नवंबर 
परीक्षा की तैयारी के ल‍िए छुट्ट‍ियां : 24 द‍िसंबर से परीक्षा शुरू होने तक 
थ्‍योरी परीक्षा कब से शुरू होगी :  6 जनवरी 
व‍िंटर वेकेशन : 25 जनवरी 

सेमेस्‍टर 2 की कक्षाएं कब से शुरू : 27 जनवरी 
म‍िड सेमेस्‍टर ब्रेक : 9 से 16 मार्च 
म‍िड सेमेस्‍टर ब्रेक के बाद क्‍लासेज कब से शुरू : 17 मार्च 
प्रैक्‍टिकल एग्‍जाम की तैयारी के ल‍िए छुट्टी : 25 मई 
थ्‍योरी एग्‍जाम कब से शुरू : 7 जून 
समर वेकेश : 29 जून से 20 जुलाई 

Trending news