CBSE 10वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट देख गदगद हुए केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात
Advertisement

CBSE 10वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट देख गदगद हुए केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात

CBSE 2023 Result 10th: सीबीएसई 10वीं में लड़कियों और लड़कों दोनों का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल घटा है.

CBSE 10वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट देख गदगद हुए केजरीवाल, कह दी ये बड़ी बात

CM Arvind Kejriwal Tweet: सीबीएसई ने 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि, "10वीं बोर्ड के नतीजों में भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत रंग ला रही है, नतीजे बेहतर हो रहे हैं. प्रगति के इस ग्राफ़ को दिल्ली की टीम एजुकेशन भविष्य में और उपर की तरफ़ लेकर जाएगी." वहीं दिल्ली सरकारी में शिक्षा मंत्री अतिशी ने ट्वीट किया, "इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में केजरीवाल सरकार के स्कूलों का नतीजा 85.84% रहा है, जो पिछले साल की तुलना में 4.57% ज़्यादा है. हमारे सभी बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत से 10वी में पिछले साल से बेहतर रिजल्ट आया है. मुझे पूरा भरोसा है कि ये नतीजे आगे चलकर और भी शानदार होंगे."

लड़कों से ज्यादा लड़कियां पास
सीबीएसई 10वीं में लड़कियों और लड़कों दोनों का पास प्रतिशत पिछले साल की तुलना में इस साल घटा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.25 फीसदी है जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 92.27 फीसदी है. सामान्य तौर पर, लड़कियों ने लड़कों को 1.98 फीसदी से पीछे छोड़ दिया है. 2022 में लड़कियों ने 95.21 फीसदी और लड़कों ने 93.80 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया था.इस साल का कुल पासिंग परसेंटेज 93.12 फीसदी रहा है.

सीबीएसई कक्षा 10 वीं का रिजल्ट: किस राज्य का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा है

  • केरल में कुल स्टूडेट्स: 63035

  • केरल कुल पास स्टूडेंट्स: 62978

  • लड़कों का पास प्रतिशत: 99.86%

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 99.96%

  • कुल पास प्रतिशत: 99.91%

सीबीएसई जुलाई 2023 में सप्लीमेंट्री परीक्षा 2023 आयोजित करेगा. शेड्यूल जल्द ही सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. सप्लीमेंट्री एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया जाएगा जो 1-2 सब्जेक्ट में फेल हो गए हैं या फिर अपने नंबर बढ़वाने के लिए जो स्टूडेंट दोबारा एग्जाम देना चाहते हैं. 

Trending news