BPSC ने जारी क‍िया 32वें जूड‍िशल सर्व‍िस मेन एग्‍जाम का र‍िजल्‍ट, इंटरव्‍यू के ल‍िए 463 हुए शॉर्टल‍िस्‍ट
Advertisement
trendingNow12410862

BPSC ने जारी क‍िया 32वें जूड‍िशल सर्व‍िस मेन एग्‍जाम का र‍िजल्‍ट, इंटरव्‍यू के ल‍िए 463 हुए शॉर्टल‍िस्‍ट

BPSC 32nd Judicial Services Main 2023: जूड‍िशल सर्व‍िस की मुख्‍य परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 

BPSC ने जारी क‍िया 32वें जूड‍िशल सर्व‍िस मेन एग्‍जाम का र‍िजल्‍ट, इंटरव्‍यू के ल‍िए 463 हुए शॉर्टल‍िस्‍ट
  1. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. परीक्षा में शाम‍िल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से अपने परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्र‍िंंटआउट ले सकते हैं. बता दें क‍ि मेन एग्‍जाम में कुल 463 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 32वीं न्यायिक सेवा मुख्य 2023 परीक्षा 1489 उम्मीदवारों के लिए 25 से 29 नवंबर तक आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा के जर‍िये बीपीएससी, सिविल न्यायाधीशों के कुल 154 रिक्त पदों को भरना चाहता है.  यह भी पढ़ें : GK quiz for students: आंख खोलकर सोते हैं ये 9 जानवर, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
  2.  
  3. 32nd Judicial Services Main result : ऐसे चेक करें 
  4. बीपीएससी की आध‍िकार‍िक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
    होमपेज पर आपको 32वीं जूड‍िशल सर्व‍िस मेन र‍िजल्‍ट का ल‍िंक म‍िल जाएगा.
    इस पर क्‍ल‍िक करें स्‍क्रीन पर र‍िजल्‍ट ओपन हो जाएगा. 
    इसे चेक करें और डाउनलोड कर प्र‍िंटआउट लें.  यह भी पढ़ें : CISF कांस्‍टेबल के 1130 पदों पर है वैकेंसी, 12वीं पास इस तारीख से पहले करें आवेदन
  5.  
  6. इस डायरेक्‍ट ल‍िंंक पर अपना र‍िजल्‍ट चेक करें   
  7. बता दें क‍ि मुख्‍य परीक्षा के बाद बीपीएससी इंटरव्‍यू का आयोजन करेगा. इंटरव्‍यू राउंड के ल‍िए टोटल 463 लोगों का सेलेक्‍शन क‍िया गया है. 

Trending news