जब RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों को पैसे न‍िकालने का नहीं म‍िला था मौका
topStories1hindi1621354

जब RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों को पैसे न‍िकालने का नहीं म‍िला था मौका

RBI: आरबीआई (RBI) की तरफ से संबंध‍ित बैंकों को अलग-अलग तरह के न‍िर्देश द‍िये जाते हैं. इन न‍िर्देशों का पालन नहीं करने पर बैंकों पर पेनाल्‍टी लगाई जाती है. प‍िछले द‍िनों सेंट्रल बैंक ने एक बैंक का लाइसेंस ही रद्द कर द‍िया था. इसके बाद यह बैंक 22 सितंबर 2022 से बंद हो गया था.

जब RBI ने रद्द क‍िया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों को पैसे न‍िकालने का नहीं म‍िला था मौका

RBI Cancelled Bank License: अमेर‍िका में दो बड़े बैंक डूबने का मामला इस समय चर्चा में है. अमेर‍िका में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और स‍िग्‍नेचर बैंक (Signature Bank) दीवाल‍िया हो गए. इससे दुन‍ियाभर के न‍िवेशकों की च‍िंता बढ़ गई है. लेक‍िन क्‍या आपको याद है र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया ने हाल ही में एक बैंक का लाइसेंस रद्द कर द‍िया था. इसके बाद ग्राहकों को पैसा न‍िकालने और बैंक से जुड़े काम न‍िपटाने के ल‍िए एक तारीख दी गई थी.


लाइव टीवी

Trending news