Toll Tax News: अगर आप भी हाइवे पर सफर करने जा रहे हैं या फिर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. हाल ही में एक मैसेज सामने आ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से कुछ लोगों को टैक्स में छूट मिलेगी.
Trending Photos
Toll Tax Rules: अगर आप भी हाइवे पर सफर करने जा रहे हैं या फिर सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. हाल ही में एक मैसेज सामने आ रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से कुछ लोगों को टैक्स में छूट मिलेगी यानी उन लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा.
आइए आपको बताते हैं कि क्या सरकार की तरफ से कुछ लोगों के लिए टोल टैक्स में छूट दी जा रही है या नहीं...
PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना आवश्यक होगा.
एक #WhatsApp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट, जिसके लिए आईडी कार्ड दिखाना होगा आवश्यक#PIBFactCheck:
यह दावा #फर्जी है
@MORTHIndia ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है
अधिक जानकारी के लिए https://t.co/gMqvYZPaly pic.twitter.com/wWseuIx3oy
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 15, 2022
पूरी तरह से फर्जी है दावा
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद बताया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. MORTHIndia की तरफ से ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है.
चेक करें ऑफिशियल लिंक
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक https://morth.nic.in/sites/default/files/faqs_exemptions.pdf पर विजिट कर सकते हैं.
किन लोगों को मिलती है टोल टैक्स में छूट?
पीआईबी ने एक लिंक को शेयर किया है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है कि किन लोगों को भारत में टोल टैक्स से छूट मिलती है. इसमें भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज, लोकसभा राज्यसभा स्पीकर और सांसद आदि शामिल होते हैं. इसके साथ ही एंबुलेंस और शव वाहन को भी टोल टैक्स से छूट मिलती है.
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
सोशल मीडिया के दौर में कई बार गलत खबरों वायरल होने लगती हैं. अगर आपको आपके सोशल मीडिया अकाउंट या व्हाट्सएप पर आई किसी खबर पर शक हो रहा है तो आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप व्हाट्सएप नंबर 8799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर जानकारी भेज सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर