HDFC Bank Share Price: पिछले हफ्ते बाजार में आई तेजी से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में दो लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
Trending Photos
TCS Market Cap: देश की टॉप 10 सबसे ज्यादा वैल्यूएबल कंपनियों में से छह का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2,03,116.81 करोड़ रुपये बढ़ गया. इसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे. पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,906 अंक और एनएसई निफ्टी 546 अंक चढ़ा. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक में बढ़त दर्ज हुई. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर को गिरावट का सामना करना पड़ा.
किसका मार्केट कैप कितना बढ़ा?
समीक्षाधीन हफ्ते में टीसीएस का मार्केट कैप 62,574.82 करोड़ रुपये बढ़कर 16,08,782.61 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक ने 45,338.17 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका बाजार मूल्यांकन बढ़कर 14,19,270.28 करोड़ रुपये हो गया. इंफोसिस का मूल्यांकन 26,885.8 करोड़ रुपये बढ़कर 7,98,560.13 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 26,185.14 करोड़ रुपये बढ़कर 17,75,176.68 करोड़ रुपये हो गया.
एसबीआई को 22,311 करोड़ का फायदा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मार्केट कैप 22,311.55 करोड़ रुपये बढ़कर 7,71,087.17 करोड़ रुपये हो गया. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 19,821.33 करोड़ रुपये बढ़कर 9,37,545.57 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान हालांकि, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 16,720.1 करोड़ रुपये घटकर 9,10,005.80 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप (7,256.27 करोड़ रुपये घटकर 5,89,572.01 करोड़ रुपये रह गया.
पिछले दो महीने में भारी उठा-पटक का सामना कर रहे भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते विदेशी निवेशकों (FPI) ने जमकर खरीदारी की. विदेशी निवेशकों ने दिसंबर के पहले हफ्ते में 24,454 करोड़ रुपये के शुद्ध निवेश के साथ भारतीय शेयर बाजार में मजबूत वापसी की है. इससे पहले विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने नवंबर में 21,612 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 94,017 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी.