TCS Results: 27 रुपये डिविडेंड और 11,058 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के खाते में आने वाला है पैसा
Advertisement
trendingNow12054977

TCS Results: 27 रुपये डिविडेंड और 11,058 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के खाते में आने वाला है पैसा

TCS Q3 Results Update: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने आज तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में TCS का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये रहा है.

TCS Results: 27 रुपये डिविडेंड और 11,058 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों के खाते में आने वाला है पैसा

TCS Q3 Results Update: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस (Tata Consultancy Services) ने आज तीसरी तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. तीसरी तिमाही में TCS का शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत बढ़कर 11,735 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, टीसीएस की आय दिसंबर में समाप्त तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये रही है. TCS के शुद्ध मुनाफे की बात की जाए तो वह 2 प्रतिशत बढ़कर 11,058 करोड़ रुपये रहा है जो बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 10,846 करोड़ रुपये रहा था. 

27 रुपये का डिविडेंड

तिमाही नतीजों के साथ ही टीसीएस ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इस तिमाही 27 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान किया है. आज कंपनी का शेयर 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 3,726.70 के लेवल पर क्लोज हुआ है. टीसीएस ने बताया है कि वह हर शेयर पर 2700 प्रतिशत का डिविडेंड दे रही है. इसकी रिकॉर्ड डेट 19 जनवरी और पेमेंट डेट 5 फरवरी तय की गई है. 

कंसॉलिडेट रेवेन्यू

मुंबई स्थित टाटा ग्रुप की कंपनी ने कहा कि तिमाही के लिए उसका कंसॉलिडेट रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.04 प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 58,229 करोड़ रुपये था. तिमाही के लिए परिचालन मार्जिन सालाना आधार पर 50 आधार अंक बढ़कर 25 प्रतिशत रहा. वहीं, नेट मार्जिन 19.4 फीसदी पर आया.

कंपनी के पास है 8.1 अरब डॉलर ऑर्डर

कंपनी ने कहा कि है कि भारत की अगुवाई में उभरते बाजारों में दहाई अंक की मजबूत वृद्धि के कारण समीक्षाधीन तिमाही में उसका कारोबार भी चार प्रतिशत बढ़कर 60,583 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने बयान में कहा कि कारोबार में कुल वृद्धि ऊर्जा, संसाधन और उपयोगिताओं, विनिर्माण, जीवन विज्ञान और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन के कारण रही. इसके अलावा तिमाही के दौरान उसका परिचालन मार्जिन 0.5 प्रतिशत सुधार के साथ 25 प्रतिशत हो गया. शुद्ध मार्जिन 19.4 प्रतिशत पर रहा. कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के ऑर्डर हैं.

क्या बोले CFO?

TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के कृतिवासन ने कहा कि हमारे बिजनेस मॉडल की ताकत, डावर्सिफायड पोर्टफोलियो और कस्टमर पर केंद्रित रणनीति के चलते तीसरी तिमाही में मैक्रो-इकोमनॉमिक दिक्कतों के बावजूद टीसीएस का प्रदर्शन मजबूत रहा है. इसके अलावा सभी मार्केट में डील को लेकर भी अच्छी गति देखने को मिली है. 

Trending news