Stock Market: फ्लैट लेवल पर बंद हुआ बाजार, ऑटो सेक्टर में रही बड़ी गिरावट, ITC के शेयर्स चढ़े
Advertisement
trendingNow11331979

Stock Market: फ्लैट लेवल पर बंद हुआ बाजार, ऑटो सेक्टर में रही बड़ी गिरावट, ITC के शेयर्स चढ़े

Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बजार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही है. इसके अलावा ऑटो सेक्टर टूटा है.

स्टॉक मार्केट अपडेट

Stock Market Closing: दिनभर के कारोबार के बाद आज शेयर बाजार (Share Market) मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बजार में आईटी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी रही है. इसके अलावा ऑटो सेक्टर टूटा है. आज मारुति के स्टॉक्स सबसे ज्यादा फिसले हैं. इसके अलावा आज का टॉप गेनर स्टॉक ITC रहा है. 

कैस रहा सेंसेक्स-निफ्टी का हाल?
शुक्रवार को सेंसेक्स 36.74 अंक यानी 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 58,803.33 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 3.35 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 17,539.45 के लेवल पर क्लोज हुआ है. 

किन कंपनियों के शेयर्स में रही तेजी?
अगर सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स देखें तो आज 11 कंपनियों के शेयर हरे निशान में क्लोज हुए हैं. वहीं, 19 कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट रही है. आज ITC, HDFC, LT, Axis Bank, NTPC, HDFC Bank, Kotak Bank, SBI, TechM, M&M और बजाज फाइनेंस के स्टॉक्स में तेजी रही है. 

किन कंपनियों के स्टॉक्स में रही गिरावट?
इसके अलावा गिरावट वाले स्टॉक्स की लिस्ट में मारुति के अलावा रिलायंस, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राकेमिकल, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, टाटा स्टील, विप्रो, पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, डॉ रेड्डी, बजाज फिनसर्व, टाटइन, ICICI Bank, HUL, TCS,  HCL Tech और भारती एयरटेल के शेयर्स में भी गिरावट रही है. 

कैसा रहा सेक्टरोयिल का हाल?
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो निफ्टी ऑटो, निफ्टी आईटी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल और ऑयल एंड गैस सेक्टर में बिकवाली हावी रही है. वहीं, प्राइवेट बैंक, निफ्टी मेटल, मीडिया, एफएमसीजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, और निफ्टी बैंक सेक्टर में खरीदारी रही है. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news