Spicejet News: स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज, अब कंपनी ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow11254154

Spicejet News: स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज, अब कंपनी ने कही ये बात

SpiceJet: स्पाइसजेट ने कंपनी के चेयरमैन अजय सिंह (Ajay Singh) के खिलाफ दर्ज एफआईआर को लेकर बयान जारी किया है और शिकायत को पूरी तरह से फर्जी बताया है.

Spicejet News: स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज, अब कंपनी ने कही ये बात

FIR against SpiceJet Chairman Ajay Singh: स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह (Ajay Singh) के खिलाफ गुरुग्राम के एक थाने में एफआईआर दर्ज हुई है, जिसको लेकर स्पाइसजेट ने बयान जारी किया है और शिकायत को पूरी तरह से फर्जी बताया है. बता दें कि स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह के खिलाफ एक व्यक्ति ने कथित तौर गुरुग्राम में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है.

मानहानि का मुकदमा दायर करेगी कंपनी

इसको लेकर स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि उसके चेयरमैन अजय सिंह (SpiceJet Chairman Ajay Singh) के खिलाफ शिकायत 'पूरी तरह से फर्जी' है और शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा. एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'शराब डीलर अमित अरोड़ा ने स्पाइसजेट (SpiceJet) और अजय सिंह की छवि को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गुरुग्राम पुलिस में एक तुच्छ, शरारती और पूरी तरह से फर्जी शिकायत दर्ज कराई है.'

शिकायत पर स्पाइसजेट ने दी सफाई

पुलिस ने सोमवार को बताया था कि अमित अरोड़ा नाम के शख्स अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि अजय सिंह (Ajay Singh) ने उन्हें प्रदान की गई सेवाओं के लिए 10 लाख शेयरों की फर्जी डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप (DIS) दी. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि अजय सिंह या एयरलाइन से संबंधित किसी भी व्यक्ति ने कभी भी शिकायतकर्ता से मुलाकात नहीं की है और न ही उनके बीच कोई लिखित समझौता है.

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, 'हमें विश्वास है कि पुलिस जांच में यही बात साबित होगी और एफआईआर रद्द कर दी जाएगी. स्पाइसजेट और अजय सिंह द्वारा शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया जाएगा.'

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया है केस

पुलिस ने सुशांत लोक थाने में आईपीसी की धारा 406, 409, 415, 417, 418, 420 के तहत मामला दर्ज किया है. सुशांत लोक की थाना प्रभारी (SHO) पूनम हुड्डा ने कहा, 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.' अमित अरोड़ा ने अपनी शिकायत में कहा, 'अजय सिंह ने एक डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप दी थी, जो बाद में अमान्य और पुरानी करार दी गई. इसके बाद मैंने उनसे कई बार संपर्क किया और उनसे अनुरोध किया कि या तो वैध डिपॉजिटरी इंस्ट्रक्शन स्लिप प्रदान करें या सीधे शेयर ट्रांसफर करें. हालांकि, कोई बहाना लगाकर या किसी अन्य कारण से उन्होंने 'मुझे शेयर हस्तांतरित करने से इनकार कर दिया.'
(इनपुट- न्यूज एजेंसी भाषा)

ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

लाइव टीवी

Trending news