कभी 3 रुपये में मिल रहा था शेयर... अब 10 हजार के हो गए 16 लाख, पूरे 16000% का रिटर्न
Advertisement
trendingNow12094018

कभी 3 रुपये में मिल रहा था शेयर... अब 10 हजार के हो गए 16 लाख, पूरे 16000% का रिटर्न

Smallcap Multibagger Stock: आज हम आपको एक ऐसे स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 10,000 रुपये को 16 लाख में बदल दिया है. इस स्मॉलकैप शेयर का नाम रेफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries Share Price) है. 

कभी 3 रुपये में मिल रहा था शेयर... अब 10 हजार के हो गए 16 लाख, पूरे 16000%  का रिटर्न

Multibagger Stock: शेयर मार्केट में जारी उतार-चढ़ाव के बीच में कई कंपनियों के शेयरों में बंपर इजाफा हो रहा है. आज हम आपको एक ऐसे स्मॉलकैप मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों के 10,000 रुपये को 16 लाख में बदल दिया है. जी हां... इस स्मॉलकैप शेयर का नाम रेफेक्स इंडस्ट्रीज (Refex Industries Share Price) है. 

रेफेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों (Refex Industries Ltd) ने पिछले 10 सालों की अवधि में जबरदस्त रिटर्न दिया है. इस कंपनी का स्टॉक 16,000% तक बढ़ गया है. ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस स्टॉक में 10,000 रुपये का निवेश किया था और उस पर निवेश लगातार बना रहा, तो अब आपका यह पैसा लगभग 16 लाख हो गया होगा.

पिछले कुछ महीनों में धीमी रही परफॉर्मेंस

हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इस स्टॉक की परफॉर्मेंस में कमजोरी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में Refex Industries Ltd के शेयर ने निवेशकों को 11.04 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले 3 महीनों में लगभग 29% की बढ़ोतरी हुई.

किसके पास है कितनी हिस्सेदारी?

रेफेक्स इंडस्ट्रीज भारत में रेफ्रिजरेंट गैसों की मैन्युफैक्चरिंग करती है और री-फिलिंग का काम करती है. एक्सचेंजों के पास उपलब्ध शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कंपनी में 53.27% हिस्सेदारी प्रमोटरों के पास है. वहीं, सार्वजनिक शेयरधारकों के पास बाकी 46.73% हिस्सेदारी है.

इसके अलावा पब्लिक शेयरधारकों में, म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशकों की कोई हिस्सेदारी नहीं है. इस बीच खुदरा निवेशकों के पास कंपनी में 29% की जरूरी हिस्सेदारी है.

कितना घटा कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू

इसके अलावा अगर कंपनी के तिमाही नतीजों की बात की जाए तो कंपनी का ऑपरेशन रेवेन्यू तिमाही-दर-तिमाही 8% घटकर 352 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, टैक्स के बाद प्रॉफिट 21.43 करोड़ रुपये रहा है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news