TCS-Infosys और रिलायंस समेत इन 7 कंपनियों ने कमाया बंपर मुनाफा, एक हफ्ते में कितनी बढ़ी दौलत?
Advertisement

TCS-Infosys और रिलायंस समेत इन 7 कंपनियों ने कमाया बंपर मुनाफा, एक हफ्ते में कितनी बढ़ी दौलत?

Sensex Market Cap: सेंसेक्स की 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है. इस हफ्ते की तेजी के बाद में 7 कंपनियों को मुनाफा हुआ है. देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का सामूहिक रूप से मार्केट कैप 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया.

TCS-Infosys और रिलायंस समेत इन 7 कंपनियों ने कमाया बंपर मुनाफा, एक हफ्ते में कितनी बढ़ी दौलत?

Sensex Market Cap: सेंसेक्स की 7 कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा है. इस हफ्ते की तेजी के बाद में 7 कंपनियों को मुनाफा हुआ है. देश की टॉप-10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का सामूहिक रूप से मार्केट कैप 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया. बाजार की तेजी का सबसे ज्यादा फायदा आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इन्फोसिस को हुआ है.  

पिछले सप्ताह बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई. इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC और भारती एयरटेल को हुआ. दूसरी तरफ शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल ICICI Bank, SBI और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा.

TCS को हुआ 62,148.99 करोड़ का फायदा

बीते सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया. इस तरह टीसीएस के मूल्यांकन में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया.

रिलायंस का बढ़ा एमकैप

देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, HDFC Bank का एमकैप 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

HUL समेत इन कंपनियों को हुआ फायदा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये हो गया. ITC ने भी आलोच्य अवधि में 3,803.8 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया.

SBI का गिरा मार्केट कैप

इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान ICICI Bank का मार्केट कैप 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया.

रिलायंस रहा टॉप पर

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है. उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

इनपुट - भाषा एजेंसी 

Trending news