Stock Market: मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान लगाया है कि इस तेजी के परिदृश्य में अगले साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक एक लाख के लेवल को पार कर सकता है.
Trending Photos
Sensex and Nifty: उभरते बाजारों (EM) में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने के साथ भारतीय शेयर बाजार ने इस साल सितंबर में पहली बार 85,000 अंक का आंकड़ा पार कर गया. अब मल्टीनेशनल इनवेस्टमेंट बैंक (Multinational Investment Bank) और वित्तीय सेवा कंपनी मॉर्गन स्टेनली ने अनुमान लगाया है कि इस तेजी के परिदृश्य में अगले साल के अंत तक बीएसई सेंसेक्स ऐतिहासिक एक लाख के लेवल को पार कर सकता है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने पूर्वानुमान जताया है कि मजबूत आमदनी वृद्धि और घरेलू पूंजी प्रवाह, व्यापक आर्थिक स्थिरता से सेंसेक्स 1,05,000 के लेवल तक पहुंच सकता है.
निफ्टी 30 अंक बढ़कर 25969 पर पहुंच गया
जब सेंसेक्स ने 85000 का आंकड़ा पार किया था, तब देश के अर्थशास्त्रियों ने भी ऐसे ही पूर्वानुमान लगाए थे. इस साल 24 सितंबर को सेंसेक्स पहली बार 85,044 (रिकॉर्ड ऊंचाई) पर पहुंचा था. इसी दिन निफ्टी 30 अंक बढ़कर 25,969 पर पहुंच गया था. 50 शेयरों वाला यह इंडेक्स भी 25,975 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. इन्फोमेरिक्स रेटिंग्स के चीफ इकोनॉमिस्ट डॉ. मनोरंजन शर्मा ने कहा था, 'सेंसेक्स इस साल या तो अगले साल की शुरुआत में एक लाख अंक तक पहुंच जाएगा. यह एक हाई लेवल होगा, लेकिन भारत में निश्चित रूप से शेयर बाजार में तेजी का दौर है.'
FII रणनीति में बदलाव कर खरीदार बनने का रुख अपना रहे
दूसरी ओर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए खरीदार बनने का रुख अपना रहे हैं. बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी में भू-राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद मजबूती बनी हुई है. इससे एफआईआई (FII) की लगातार बिकवाली का दौर खत्म हो गया है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के सिद्धार्थ खेमका के अनुसार, एफआईआई (FII) ने दिसंबर की शुरुआत सकारात्मक तरीके से की है, जिससे बाजार की धारणा को काफी बढ़ावा मिला है.
BSE के मार्केट कैप में भी शानदार बढ़ोतरी हुई
भारतीय शेयर बाजार में चल रही तेजी के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के मार्केट कैप में भी शानदार बढ़ोतरी हुई है. बीएसई का मार्केट कैप फिर से 450 लाख करोड़ रुपये के ऊपर निकल गया है. पिछले तीन कारोबारी सत्रों से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 4 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे चुके हैं. इस दौरान बीएसई का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ से भी ज्यादा बढ़ा है. मौजूदा समय में बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 454 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. (IANS)