Trending Photos
Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और एशिया के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी ने दिवाली से पहले बड़ी शॉपिंग की है. मुकेश अंबानी की कंपनी ने ब्रिटिश की एक कंपनी की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. साल 2021 में हुई इस डील में अब उन्होंने कंपनी की बाकी बची हिस्सेदारी भी खरीद ली है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी ब्रिटिश कंपनी पैराडियन लिमिटेड की बची 8 फीसदी की हिस्सेदारी भी खरीद ली है.
अंबानी ने खरीदी अंग्रेजों की कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी ने ब्रिटिश कंपनी फैराडियन की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. साल 2021 में हुई इस डील की 8 फीसदी हिस्सेदारी भी अब रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड के पास है. बता दें कि ब्रिटिश कंपनी फैराडियन सोडियन आयन बैटरी तकनीक पर काम करती है. बता दें कि रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिडेट जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी स्टोरेज गीगाफैक्ट्री में फैराडियन की आधुनिक तरकीन का अपलोग करेगी.
कितने में हुई डील
रिलायंस ने फैराडियन की बची 8 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली है. दिसंबर 2021 में फैराडियन के साथ रिलायंस ने 100 मिलियन यूरो में डील की थी. कंपनी ने डेवलपमेंट कैपिटल के तौर पर इस कंपनी में 25 मिलियन यूरो का निवेश किया है. हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब अंबानी ने विदेशी कंपनियों के साथ डील की हो. इससे पहले हाल ही में रिलायंस ने एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के साथ डील की है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का आरबीआई का तोहफा
इस दिवाली मुकेश अंबानी के लिए खुशखबरी की लाइन लगी है. इस डील हुई तो उधर रिजर्व बैंक ने उनकी कंपनी को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर लाइसेंस दे दिया. अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेस की सब्सिडियरी जियो पेमेंट सोल्यूशंस लिमिटेड को ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर के तौर पर ऑपरेट करने की इजाजत मिल गई है.